सोनिया गांधी के कहने पर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, कांग्रेस के अतिरिक्त विधायक करेंगे समर्थन

By शीलेष शर्मा | Updated: June 8, 2020 17:26 IST2020-06-08T16:32:33+5:302020-06-08T17:26:03+5:30

राज्यसभा की 18 सीटों पर 19 जून को चुनाव होना है, इसके लिए कांग्रेस और भाजपा एक-एक सीट पर पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

HD Deve Gowda fo fight Rajya Sabha election at the request of Sonia Gandhi | सोनिया गांधी के कहने पर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, कांग्रेस के अतिरिक्त विधायक करेंगे समर्थन

देवगौड़ा पहली बार प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद राज्य सभा में पहुंचेंगे। (फाइल फोटो)

Highlightsसोनिया गांधी के कहने पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कर्नाटक से राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे।सोनिया गांधी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के अतिरिक्त विधायक उनका समर्थन करेंगे।कांग्रेस को 68 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही उम्मीदवार घोषित हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया  गाँधी ने गुजरात में विधायकों की टूट के बाद बिखराव रोकने के लिये  पूर्व प्रधान मंत्री एच डी  देवगौड़ा को राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस के अतिरिक्त विधायक उनका समर्थन करने के निर्देश दिये हैं। 

सोनिया  गाँधी के इस फैसले से कर्नाटक में भाजपा को करारा झटका लगेगा क्योंकि भाजपा राज्य में तीसरी  सीट जीतने के लिए जोड़- तोड़  कर रही थी।  उल्लेखनीय है कि कांग्रेस को 68 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और वह पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे  को इन चुनावों के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं।

पहले उसका इरादा एक और उम्मीदवार चुनाव में उतारने का था लेकिन गुजरात प्रकरण के बाद पार्टी ने अपना इरादा बदल दिया तथा अपने विधायकों को एक जुट रखने में सक्रीय हो गयी ,यह सक्रियता उस समय तेज़ हो गयी जब उसे पता चला कि भाजपा तीसरा उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है।

कांग्रेस को इस बात का पूरा आभास था कि कुमारस्वामी सरकार गिराने के लिये भाजपा ने ऑपरेशन कमल चला कर तोड़ फोड़ की ,गुजरात ,मध्य प्रदेश में जिस तरह इसे दोहराया वही खेल भाजपा कर्नाटक में फिर खेल सकती है अतः सोनिया गाँधी ने जेडीएस को अपने अतिरिक्त विधायकों का समर्थन देने का निर्णय ले कर जहाँ टूट को रोक दिया वहीं भाजपा की तीसरी सीट जीतने की मंशा पर भी विराम लगा दिया। 

पीएम पद छोड़ने के बाद पहली बार राज्यसभा पहुंचेंगे देवगौड़ा 

ग़ौरतलब है की राज्य में राज्य सभा चुनाव जीतने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 44 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी।  खड़गे को अपने दम पर चुनाव जिताने में कांग्रेस को कोई कठिनाई नहीं है।  अतिरिक्त 24 विधायकों का समर्थन पार्टी ने पूर्व प्रधान मंत्री देवगौड़ा को देने का फैसला किया है  जिसकी पुष्टि देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी ने ट्वीट के ज़रिये की। 

ग़ौरतलब है के आज सुबह ही सोनिया गाँधी ने देवगौड़ा से  फ़ोन  से बातचीत की और उन्हें चुनाव मैदान में उतरने को कहा।  87 वर्षीय देवगौड़ा पहली बार प्रधान मंत्री का पद छोड़ने के बाद  राज्य सभा में पहुँचेंगे , मल्लिकार्जुन खड़गे भी राज्य सभा में पहली बार जायेंगे। 

राज्यसभा की 18 सीटों पर 19 जून को चुनाव होना है। (फाइल फोटो)
राज्यसभा की 18 सीटों पर 19 जून को चुनाव होना है। (फाइल फोटो)

कांग्रेस-भाजप ने 19 जून को होने वाले चुनाव के लिए झोंकी पूरी ताकत

19 जून को 18 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस और भाजपा एक एक सीट पर पूरी ताकत  झोंक रहे हैं। गुजरात में कांग्रेस विधायकों को जिस तरह भाजपा ने तोड़ा उससे कांग्रेस बौखलाई हुई है और वह हर उस कोशिश में लगी है की भाजपा को जहां संभव हो मात दी जा सके। अपने विधायकों के टूटने के डर से कांग्रेस ने गुजरात से कुछ विधायकों को जयपुर रवाना कर दिया है, जहां कांग्रेस की सरकार है और जल्दी ही बचे हुए विधायकों को भी राजस्थान भेजने की तैयारी है।

मध्य प्रदेश में दूसरा उम्मीदवार जिताने के लिए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं की वे भाजपा विधायकों को तोड़ने में कामयाबी पा चुके हैं।

Web Title: HD Deve Gowda fo fight Rajya Sabha election at the request of Sonia Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे