एचडी देवगौड़ा ने ममता पर कथित हमले को लेकर चिंता जताई
By भाषा | Updated: March 11, 2021 15:04 IST2021-03-11T15:04:35+5:302021-03-11T15:04:35+5:30

एचडी देवगौड़ा ने ममता पर कथित हमले को लेकर चिंता जताई
बेंगलुरु,11मार्च पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले पर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की ।
जनतादल (सेक्युलर) के प्रमुख ने ट्वीट किया,‘‘ मैं अपनी बहन और सहयोगी ममता बनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हूं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम सब चुनाव लड़ते हैं। कई बार हम जीतते हैं , कई बार हारते हैं, लेकिन हिंसा लोकतंत्र की भावना का क्षरण करती है। उम्मीद है कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे।’’
गौरतलब है कि बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘चार-पांच लोगों’’ ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं और उनके बांए पैर, कमर, कंधे और गर्दन में चोट आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।