HBSE 10th Result 2024: रिजल्ट जारी, लड़कियों ने किया टॉप, 96.32 फीसद छात्राएं पास

By आकाश चौरसिया | Updated: May 12, 2024 15:33 IST2024-05-12T15:25:44+5:302024-05-12T15:33:41+5:30

HBSE 10th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा ने रविवार को नतीजों की घोषणा कर दी है। इसमें उन्होंने बताया कि लड़कियों ने लड़कों से 2.10 प्रतिशत अंकों से बाजी मारी है।

HBSE 10th Result 2024: Result released, girls topped, 96.32 percent students passed the exam | HBSE 10th Result 2024: रिजल्ट जारी, लड़कियों ने किया टॉप, 96.32 फीसद छात्राएं पास

फाइल फोटो

HighlightsHBSE 10th Result 2024: नतीजे आए सामनेHBSE 10th Result 2024: लड़कियों ने लड़कों को 2.10 प्रतिशत अंकों से दिया मातHBSE 10th Result 2024: ऐसे में कुल 96.32 फीसद छात्राएं पास

HBSE 10th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा ने रविवार यानी 12 मई 2024 को 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं, ये नतीजे ओपन और रेगुलर स्कूली छात्रों के लिए रिलीज हुए हैं। हालांकि, बोर्ड ने कहा कि व्यक्तिगत स्कोर कल यानी 13 मई को  bseh.org आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किए जाएंगे।

इस वर्ष, नियमित छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.22 प्रतिशत है, जबकि निजी उम्मीदवारों के लिए यह 88.73 प्रतिशत है। ओपन स्कूल के मामले में, फ्रेश श्रेणी के उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 23.61 फीसद और री-अपीयर एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.50 फीसद रहा।

बोर्ड ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि, हरियाणा में 2,86,714 नियमित उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा दी, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 3,652 को आवश्यक रिपीट (ईआर) श्रेणी में रखा गया है, जिसका अर्थ है कि ऐसे उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देनी होगी। 

10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों में से 1,37,167 लड़कियां थीं। बोर्ड ने जानकारी दी है कि 1,32,119 लड़कियां परीक्षा में पास हुईं और उनका पास प्रतिशत 96.32 फीसदी है. वहीं, 1,49,547 लड़के शामिल हुए और 1,40,896 यानी 94.22 फीसदी पास हुए। लड़कियों ने लड़कों से 2.10 प्रतिशत अंकों से बाजी मारी है।

सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण होने का फीसद 93.19 रहा और निजी स्कूलों में यह प्रतिशत 97.80 तक का रहा। क्षेत्रवार देखें तो, ग्रामीण स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का 95.24 प्रतिशत से उत्तीर्ण होने का प्रतिशत दर्ज किया है, जबकि शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में यह 95.18 प्रतिशत रहा। 

जिला-वार, पंचकुला शीर्ष पर है और नूह सबसे निचले पायदान पर रहा। बोर्ड ने सूचित किया है कि स्कूल शाम से अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग-इन करके अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के 12,607 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 11,186 उत्तीर्ण हुए। ओपन स्कूल के लिए, 9,014 नए उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 2,128 ने इसे पास किया है। ओपन स्कूल की कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा में 10,925 दोबारा उपस्थित हुए उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 7,921 उत्तीर्ण हुए।

Web Title: HBSE 10th Result 2024: Result released, girls topped, 96.32 percent students passed the exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे