हजारे को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्थिति स्थिर

By भाषा | Published: November 25, 2021 07:34 PM2021-11-25T19:34:14+5:302021-11-25T19:34:14+5:30

Hazare admitted to hospital after complaining of chest pain, condition stable | हजारे को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्थिति स्थिर

हजारे को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्थिति स्थिर

पुणे, 25 नवंबर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उनकी एंजियोग्राफी की गई।

एक अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा को रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया है और उनके हृदय की धमनी में एक मामूली रुकावट मिली थी जिसे दूर कर दिया गया है और उनकी हालत स्थिर हैं।

रूबी हॉल क्लिनिक ने एक बयान में बताया, “ 84 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले दो तीन दिन से उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। विशेषज्ञों की एक टीम ने उनकी अच्छी तरह से जांच की है।”

बयान के मुताबिक, उनकी ईसीजी की गई जो मामूली रूप से गड़बड़ थी जिसके बाद दो डॉक्टरों पीके ग्रांट और सीएन माखले ने उनकी एंजियोग्राफी की।

रूबी हॉल क्लिनिकल के प्रबंधक न्यासी एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ग्रांट ने बताया कि एंजियोग्राम में उनकी कोरोनरी धमनी में मामूली रूकावट का पता चला जिसके बाद उसे सफलतापूर्वक दूर कर दिया गया और उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा। बयान के मुताबिक, वह स्थिर हैं और दो-तीन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hazare admitted to hospital after complaining of chest pain, condition stable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे