सैन्य सम्मान के साथ हवलदार प्रसाद का अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 18:12 IST2021-12-11T18:12:57+5:302021-12-11T18:12:57+5:30

Havildar Prasad cremated with military honors | सैन्य सम्मान के साथ हवलदार प्रसाद का अंतिम संस्कार

सैन्य सम्मान के साथ हवलदार प्रसाद का अंतिम संस्कार

तिरुवनंतपुरम, 11 दिसंबर जम्मू कश्मीर में आठ दिसंबर को एक अभियान के दौरान शहीद हुए मद्रास रेजिमेंट के हवलदार पीआर कृष्ण प्रसाद का पार्थिव शरीर शनिवार को यहां लाया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि हवलदार प्रसाद के पार्थिव शरीर के यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पनगोड सैन्य स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 38 वर्षीय शहीद सैनिक के तिरंगे में लिपटे शव को बाद में तमिलनाडु में कन्याकुमारी स्थित तिरुवट्टर तालुक के अंडूर पुल्लाई सास्ता कोविल गांव ले जाया गया। यह गांव तिरुवनंतपुरम से करीब 50 किलोमीटर दूर है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शहीद का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया जिस दौरान 24 बंदूकों की सलामी दी गई और कन्याकुमारी जिले के जिलाधिकारी एम अरविंद व पुलिस अधीक्षक वी बद्री नारायणन ने पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Havildar Prasad cremated with military honors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे