अमिताभ बच्चन जैसा समर्पित अभिनेता नहीं देखा: अजय देवगन

By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:48 IST2021-08-16T17:48:23+5:302021-08-16T17:48:23+5:30

Haven't seen a dedicated actor like Amitabh Bachchan: Ajay Devgn | अमिताभ बच्चन जैसा समर्पित अभिनेता नहीं देखा: अजय देवगन

अमिताभ बच्चन जैसा समर्पित अभिनेता नहीं देखा: अजय देवगन

मुंबई, 16 अगस्त अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म “मेडे” में अमिताभ बच्चन को निर्देशित करना बेहतरीन अनुभव रहा। इस फिल्म में देवगन एक पायलट की भूमिका में हैं और बच्चन के किरदार का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।

देवगन ने एक साक्षात्कार में कहा, “उनके साथ काम करने में खुशी हुई। मैंने इतना समर्पित अभिनेता पहले कभी नहीं देखा, हम उनके सामने कुछ भी नहीं हैं। एक बार वह सेट पर होते हैं तो वह रिहर्सल करते रहते हैं, सीन के बारे में सोचते रहते हैं। यह अद्भुत है।”

इससे पहले देवगन ने 2008 में आई फिल्म “यू मी और हम” और 2016 में आई “शिवाय” का निर्देशन किया था। उन्होंने कहा कि 78 वर्षीय अभिनेता के साथ उनका संबंध अभिनेता-निर्देशक के रिश्ते से कहीं अधिक है। देवगन ने कहा, “मैं उन्हें तब से जानता हूं , जब मैं बच्चा था। इसलिए उनसे जो भी सीखना था, मैंने तभी सीख लिया होगा। यह मेरे भीतर है। उनके साथ एक अलग तरह का रिश्ता है।”

फिल्म में रकुलप्रीत सिंह और अंगिरा धर ने भी काम किया है और इसकी शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई। देवगन ने कहा कि “मेडे” की शूटिंग पूरी होने में अब केवल पांच दिन रह गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haven't seen a dedicated actor like Amitabh Bachchan: Ajay Devgn

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे