हाथरस गैंगरेप: पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, दबाया गया था गला, चोट के भी निशान

By विनीत कुमार | Updated: October 1, 2020 12:20 IST2020-10-01T12:18:06+5:302020-10-01T12:20:37+5:30

हाथरस की पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सफदरजंग अस्पताल की ओर से जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट में पीड़िता के गले पर चोट और हड्डियों के टूटने की बात कही गई है। पीड़िता की मौत इसी अस्पताल में मंगलवार को हो गई थी।

Hathras gang rape autopsy postmortem report shows cervical spine injury and strangled | हाथरस गैंगरेप: पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, दबाया गया था गला, चोट के भी निशान

हाथरस गैंगरेप: पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, दबाया गया था गला, चोट के भी निशान

Highlightsहाथरस की पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की रिपोर्टपोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन में चोट और हड्डियों के टूटने की बात, गला दबाने की भी पुष्टि

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की शिकार पीड़िता इस दुनिया में अब नहीं है। उसकी मौत के बाद न्याय को लेकर देश भर में मांग जारी है। इस बीच उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में पीड़िता के गर्दन पर चोट के निशान की बात कही गई है। साथ ही ये भी बताया गया है कि उसका गला दबाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हड्डियों के टूटने की भी पुष्टि हुई है।

पीड़िता की मौत मंगलवार तड़के दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हो गई थी। इससे पहले वो करीब 15 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही थी। सफदरजंग अस्पताल की ओर से जारी मौजूदा रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत के मुख्य कारण के बारे में पता विसरा रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्दन की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी। 

वहीं, उसके परिवार के अनुसार उसकी गर्दन पर लगी चोट ने उसे लकवाग्रस्त किया जिसके बाद उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। 

बता दें कि हाथरस की पीड़िता के साथ गैंगरेप की बात पहले सामने आई थी। हालांकि, अब पुलिस की ओर से कहा गया कि फिलहाल मोडिकल रिपोर्ट में जबरन सेक्सुअल इंटरकोर्ट की बात सामने नहीं आई है। हाथरस के एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि डॉक्टर एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही साफ-साफ कुछ कह सकेंगे।

पीड़िता के साथ 14 सितंबर को बर्बरता हुई थी। परिवार को वो एक खेत में मिली थी। इसके बाद उसे हाथरस और फिर अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति नाजुक होने के बाद उसे सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। लड़की की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी, उसे लकवा मार गया था और जीभ भी कट कई थी। 

Web Title: Hathras gang rape autopsy postmortem report shows cervical spine injury and strangled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे