जो हरियाणा 2014 में प्रति व्यक्ति आय में नंबर एक था, आज वो हर चीज़ में नीचे खिसक रहा है: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2021 14:50 IST2021-08-26T14:47:44+5:302021-08-26T14:50:02+5:30

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु़्ड्डा ने नीति आयोग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नंबर एक था, आज वो प्रदेश हर चीज़ में नीचे खिसक रहा है. ये मैं नहीं नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है.

Haryana which was number one in per capita income and investment in 2014, today that state is slipping down in everything: Former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda | जो हरियाणा 2014 में प्रति व्यक्ति आय में नंबर एक था, आज वो हर चीज़ में नीचे खिसक रहा है: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

जो हरियाणा 2014 में प्रति व्यक्ति आय में नंबर एक था, आज वो हर चीज़ में नीचे खिसक रहा है: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु़्ड्डा ने नीति आयोग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नंबर एक था, आज वो प्रदेश हर चीज़ में नीचे खिसक रहा है. ये मैं नहीं नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है.

इतना ही नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई समेंत अन्य मुद्दों पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी से बढ़ रही लेकिन सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है. हुड्डा ने कहा लोग अपने घर का राशन खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. 

 

हुड्डा ने कहा कि, हरियाणा ऐसा प्रदेश बन गया है जहां अब गरीबों के लिए नौकरी सिर्फ एक सपना बनकर रह गई है. प्रदेश में सिर्फ लखपती ही नौकरी ले सकता है और अगर कोई पेपर लीक कर ना हो तो करोड़ों रुपये देकर पेपर लीक हो जाते हैं. 

हुड्डा ने कहा कि, खट्टर सरकार ने हरियाणा को परचून की दुकान बना दिया है. राज्य के युवाओं का भविष्य अंधकार में है. युवा पढ़ाई कर रहे हैं डिग्री हासिल कर रहे हैं लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा. वहीं इसके अलावा उन्होंने किसानों के मुद्दों पर भी सरकार को घेरा. हुड्डा ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ जुमले बाजी की है कोई भी वादा अब तक पूरा नहीं किा गया है. 

Web Title: Haryana which was number one in per capita income and investment in 2014, today that state is slipping down in everything: Former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे