हरियाणा हिंसाः पानीपत में बवाल, उपद्रवियों ने दुकान, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त; नूंह हिंसा में 55 FIR, 141 लोग गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Published: August 4, 2023 01:36 PM2023-08-04T13:36:25+5:302023-08-04T13:50:00+5:30

इस बीच नूंह जिला प्रशासन ने हिंसा के 250 आरोपियों की झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया। नूंह ज़िले के SP वरुण सिंगला ने कहा कि अवैध संपत्तियां जो एचएसवीपी की ज़मीन पर कब्ज़ा था, उस पर भी कार्रवाई की गई थी...सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।

Haryana Violence Panipat miscreants ransacked shop 55 FIRs in Nuh violence 141 people arrested | हरियाणा हिंसाः पानीपत में बवाल, उपद्रवियों ने दुकान, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त; नूंह हिंसा में 55 FIR, 141 लोग गिरफ्तार

हरियाणा हिंसाः पानीपत में बवाल, उपद्रवियों ने दुकान, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त; नूंह हिंसा में 55 FIR, 141 लोग गिरफ्तार

Highlightsनूंह में सोमवार शुरू हुई हिंसा की लपटें राज्य के कई इलाकों में फैल गई है। हरियाणा के पानीपत में कुछ अज्ञात लोगों ने गुरुवार एक मीट की दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की।

नूंहः हरियाणा के नूंह में सोमवार शुरू हुई हिंसा की लपटें राज्य के कई इलाकों में फैल गई है। हरियाणा के पानीपत में कुछ अज्ञात लोगों ने गुरुवार एक दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की। यह दुकान नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए एक व्यक्ति के घर के पास है। उपद्रवियों ने गुरुवार की शाम को मांस बेचने वाली दुकान को निशाना बनाया और पास में खड़े दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस बीच नूंह जिला प्रशासन ने हिंसा के 250 आरोपियों की झोपड़ियों पर बुलडोजर चला दिया। नूंह ज़िले के SP वरुण सिंगला ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, अवैध संपत्तियां जो एचएसवीपी की ज़मीन पर कब्ज़ा था, उस पर भी कार्रवाई की गई थी...सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।  उन्होंने बताया कि हिंसा मामले में अब तक 55 FIR दर्ज की गई हैं और 141 गिरफ्तारियां हुई हैं। पूछताछ और जांच चल रही है...हम लगातार सुरागों पर काम कर रहे हैं...कल 19 लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया गया था और बाकी रिमांड पर हैं।

उधर, नूंह जिले के मौजूदा हालात पर SP वरुण सिंगला ने नूंह SP वरुण सिंगला के तबादले का आदेश जारी किया है। उन्हें SP भिवानी के पद पर तैनात किया जाएगा। उनकी जगह IPS नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का SP बनाया गया है। 

पानीपत में कुछ स्थानीय लोगों ने संवाददाताओं को बताया कि क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच सद्भाव तथा भाईचारा है और कुछ शरारती तत्वों ने ‘शांतिपूर्ण’ माहौल को खराब करने की कोशिश की है। पानीपत के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हालात शांतिपूर्ण हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई जिसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की जान चली गई।

Web Title: Haryana Violence Panipat miscreants ransacked shop 55 FIRs in Nuh violence 141 people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे