हरियाणा हिंसा: नूंह हिंसा की गिरफ्त में गुड़गांव, मस्जिद पर 'हमले' में एक व्यक्ति की गई जान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 1, 2023 10:52 AM2023-08-01T10:52:41+5:302023-08-01T10:59:12+5:30

नूंह हिंसा के बाद गुड़गांव के सेक्टर 57 के एक मस्जिद में कथिततौर पर आग लगा दी गई, जिसमें 26 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है।

Haryana violence: Gurgaon in grip of Nuh violence, one killed in attack on mosque | हरियाणा हिंसा: नूंह हिंसा की गिरफ्त में गुड़गांव, मस्जिद पर 'हमले' में एक व्यक्ति की गई जान

हरियाणा हिंसा: नूंह हिंसा की गिरफ्त में गुड़गांव, मस्जिद पर 'हमले' में एक व्यक्ति की गई जान

Highlightsनूंह हिंसा के बाद गुड़गांव के सेक्टर 57 की एक मस्जिद पर हुई हमला हिंसक भीड़ ने कथिततौर पर मस्जिद में आग लगाई, जिसमें 26 वर्षीय शख्स की हो गई मौतहरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 3 लोगों की हुई मौत, दर्जनों हुए घायल

गुरुग्राम:हरियाणा के नूंह में फैली सांप्रदायिक हिंसा की गिरफ्त में गुड़गांव भी आ गया है। जानकारी के अनुसार गुड़गांव के सेक्टर 57 के एक मस्जिद में कथिततौर पर आग लगा दी गई, जिसमें 26 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है। इस संबध में पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मस्जिद में मारा गया व्यक्ति मूलत: बिहार का रहने वाला था और उसका नाम साद था।

बीते सोमवार को हरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो होम गार्ड समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए हैं। ये झड़पें गुरुग्राम से सटे हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक जुलूस के दौरान शुरू हुईं। घटना के संबंध में गुड़गांव पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ आधी रात के बाद सेक्टर 57 स्थित अंजुमन मस्जिद पहुंची। भीड़ में से कुछ लोगों ने मस्जिद में मौजूद लोगों पर फायरिंग की और फिर मस्जिद में आग लगा दी।

वहीं सोमवार की घटना के विषय में बात करें तो अधिकारियों ने बताया कि नूंह जिले में भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया गया तथा कारों में आग लगा दी गई। इस हिंसक संघर्ष में दो होम गार्ड की मौत हो गई वहीं कम से कम 15 अन्य लोग घायल हो गए।

मुस्लिम बहुल नूंह में हुई हिंसा की खबर जैसे ही फैली। आक्रोशित भीड़ ने सोहना में भी चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी। जानकारी के अनुसार नूंह में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए है। हालांकि मंगलवार को किसी ताजा हिंसा की कोई खबर नहीं है।

पुलिस ने कहा कि नूंह और अन्य प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ "कड़ी कार्रवाई" की जाएगी।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, "नूंह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Haryana violence: Gurgaon in grip of Nuh violence, one killed in attack on mosque

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे