हरियाणाः जेजेपी के दो और विधायक किसानों के समर्थन में सामने आए

By भाषा | Updated: December 6, 2020 22:12 IST2020-12-06T22:12:48+5:302020-12-06T22:12:48+5:30

Haryana: Two more JJP MLAs came out in support of farmers | हरियाणाः जेजेपी के दो और विधायक किसानों के समर्थन में सामने आए

हरियाणाः जेजेपी के दो और विधायक किसानों के समर्थन में सामने आए

चंडीगढ़, छह दिसंबर हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा की गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दो और विधायक रविवार को किसानों के समर्थन में सामने आए और केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की।

जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने सरकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और उसमें इन तीनों कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करने के वास्ते एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की।

इसके अलावा जेजेपी के अन्य विधायक अमरजीत ढांडा भी प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में उतर आए हैं।

जुलाना सीट से विधायक ढांडा ने कहा, “ हमें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों को मानेगी। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वे किसानों की मांगों को सुने और मुद्दे को हल करें।“

इससे पहले जेजेपी के दो विधायक—जोगी राम सिहाग और राम करण काला ने भी किसानों को समर्थन दिया था और हरियाणा में एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया। वे मुद्दे पर पार्टी के रुख के खिलाफ गए हैं।

सिहाग ने हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के प्रमुख के तौर पर अपनी नियुक्ति भी स्वीकार करने से मना कर दिया था।

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 40 विधायक हैं, जबकि जेजेपी के 10 और कांग्रेस के 31 सदस्य हैं।

इस बीच जेजेपी के अन्य विधायक और वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत कर रही है और सबको उम्मीद है कि जल्द से जल्द समाधान निकल जाएगा।

सिंह ने कहा कि वह किसानों के साथ खड़े हैं और कोई भी उनके खिलाफ नहीं है।

इससे पहले, कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करेगी ताकि भाजपा-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Two more JJP MLAs came out in support of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे