हरियाणा के टेनिस खिलाड़ी ने एक महिला और उसके साथियों के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया

By भाषा | Updated: August 30, 2021 22:42 IST2021-08-30T22:42:44+5:302021-08-30T22:42:44+5:30

Haryana tennis player files blackmailing case against a woman and her accomplices | हरियाणा के टेनिस खिलाड़ी ने एक महिला और उसके साथियों के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया

हरियाणा के टेनिस खिलाड़ी ने एक महिला और उसके साथियों के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया

हरियाणा निवासी 21 वर्षीय एक टेनिस खिलाड़ी ने एक महिला और उसके अन्य साथियों पर 2018 में उसका एक अश्लील वीडियो बनाने और उसके आधार पर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने बताया कि रवीना नामक आरोपी महिला एक प्रतिस्पर्धा के दौरान खिलाड़ी से 2017 में हरियाणा के करनाल में मिली थी, जहां उसने खिलाड़ी के प्रदर्शन की तारीफ की थी। उसने खिलाड़ी को यह कहकर जयपुर आमंत्रित किया था कि वह उसे एक निजी कोचिंग की नौकरी दिलाने में मदद करेगी और वह अच्छी रकम कमा सकता है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सैनी ने प्राथमिकी में दर्ज आरोपो का हवाला देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता 2018 में एक कार्यक्रम में भाग लेने जयपुर आया था और उस दौरान वह रवीना और एक अन्य युवती से मिला। उन्होंने खिलाड़ी के होटल में रुकने का इंतजाम किया और एक युवती के साथ उसका अश्लील वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई, उस समय पीड़ित 18 साल का था। सैनी ने बताया कि इसके बाद रवीना और अन्य आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे लगभग छह लाख रूपये हड़प लिये। खिलाड़ी ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे हाल में एक नौकरी मिली है और रवीना और उसके पुरुष मित्र समेत अन्य आरोपी उससे 10 लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी ने इस बारे में अपनी मां को बताया, जिसके बाद उसकी मां ने भी आरोपियों से बातचीत की, लेकिन जब उनकी मांग लगातार बढ़ती गई, तो उन्होंने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक ने अपना परिचय पत्रकार के रूप में दिया था। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana tennis player files blackmailing case against a woman and her accomplices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FIR