भिवानी (हरियाणा) , 13 नवंबर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(बीएसईएच) के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने शनिवार को बताया कि बीएसईएच के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी।
हरियाणा सरकार में टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए एचटीईटी एक अनिवार्य योग्यता है।
अध्यक्ष ने कहा कि राज्य भर से लगभग तीन लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।