हरियाणा चुनाव: बीजेपी ने गोपाल कांडा पर रुख किया साफ, 'ना समर्थन लेंगे, ना सरकार में लेंगे'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 26, 2019 01:58 PM2019-10-26T13:58:51+5:302019-10-26T14:04:55+5:30

Gopal Kanda: बीजेपी ने गोपाल कांडा को लेकर अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि वह न तो उसका समर्थन लेगी और न ही उसे सरकार में लेगी

Haryana Polls 2019: We are not taking support of Gopal Kanda, neither including him in government, Says BJP | हरियाणा चुनाव: बीजेपी ने गोपाल कांडा पर रुख किया साफ, 'ना समर्थन लेंगे, ना सरकार में लेंगे'

बीजेपी ने हरियाणा में सरकार गठन में गोपाल कांडा से समर्थन लेने से किया इनकार

Highlightsबीजेपी ने गोपाल कांडा से कर लिया है किनारा

बीजेपी ने शनिवार को साफ कर दिया कि वह हरियाणा में सरकार गठन में लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेगी। 

इस बात की जानकारी शनिवार को चंडीगढ़ में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और हरियाणा के नेता अनिल विज दोनों ने दी। 

गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेंगे: बीजेपी

बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले अनिल विज ने कहा, 'गोपाल कांडा को सरकार में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं है और न ही हम उनका समर्थन ले रहे हैं।'  

वहीं विधायक दल की बैठक बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसी बात को दोहराते हुए कहा कि बीजेपी गोपाल कांडा से कोई समर्थन नहीं लेगी। 

गोपाल कांडा हत्या और रेप केस में आरोपी है। उस पर 2012 में एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस चल रहा है, इस मामले में उसके खिलाफ रेप का आरोप था, जिससे 2014 में उसे बरी कर दिया गया था।   

मनोहर लाल खट्टर चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता

चंडीगढ़ में हुई इस बैठक में मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। खट्टर के रविवार को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की उम्मीद है।

हरियाणा विधानसभा चुनावों में राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 40, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं, जबकि 10 सीटें जेजेपी को मिली थीं। 

इन चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के बाद सरकार बनाने को लेकर अगर-मगर की स्थिति शुरू हो गई थी, लेकिन शुक्रवार को जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला के बीजेपी को समर्थन देने के साथ ही उसके लिए लगातार दूसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया।  

Web Title: Haryana Polls 2019: We are not taking support of Gopal Kanda, neither including him in government, Says BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे