Haryana Political Crisis: हरियाणा में हुए बड़े राजनीतिक उलटफेर के पीछे ये 2 बड़ी वजह, जिन्होंने दुष्यंत चौटाला को गठबंधन से किया दूर

By आकाश चौरसिया | Published: March 12, 2024 06:11 PM2024-03-12T18:11:46+5:302024-03-12T18:32:26+5:30

Haryana Political Crisis: प्रदेश में हुए बड़े राजनीतिक फेरबदल से जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) काफी दूर दिखी और इस बार दुष्यंत चौटाला भी शपथग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं रहे। जबकि, उनकी जगह दुष्यंत की पार्टी के 4 विधायक इस समारोह में शामिल हुए।

Haryana Political Crisis These 2 big reasons behind the big political upheaval Haryana which kept Dushyant Chautala away from the alliance | Haryana Political Crisis: हरियाणा में हुए बड़े राजनीतिक उलटफेर के पीछे ये 2 बड़ी वजह, जिन्होंने दुष्यंत चौटाला को गठबंधन से किया दूर

फाइल फोटो

Haryana New CM: प्रदेश में हुए बड़े राजनीतिक फेरबदल से जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) काफी दूर दिखी और इस बार दुष्यंत चौटाला भी शपथग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं रहे। जबकि, उनकी जगह दुष्यंत की पार्टी के 4 विधायक इस समारोह में शामिल हुए। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस बदलाव के पीछे दो बड़ी वजह माना जा रही है। 

एक तो पहला पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर लोगों और पार्टी के अंदरखाने में नाराजगी बढ़ती जा रही थी। दूसरी तरफ भाजपा भी जेजीपी के साथ गठबंधन को स्वीकार नहीं कर रही थी। अब दोनों के बीच बात कहां से खराब हुई, ये जानना जरुरी हो जाता है, मामला ने तूल तब पकड़ा जब पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाल ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2 लोकसभा सीटों की मांग भाजपा हाईकमान के समक्ष रखी। 

इस बात पर भाजपा आलाकमान मंजूर नहीं था, क्योंकि पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा अकेले सभी 10 सीटों पर लड़ी थी। इसके अलावा उसे सभी सीटों पर जीत भी मिली, लेकिन इसके बावजूद जेजेपी के दो सीटों की मांग के अडिग रहने पर पार्टी ने ये बड़ा फैसला लिया। फिर, आज सूबे के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 

Web Title: Haryana Political Crisis These 2 big reasons behind the big political upheaval Haryana which kept Dushyant Chautala away from the alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे