हरियाणा नगर निगम चुनावः अगले 10 वर्ष में कांग्रेस के सत्ता में लौटने की संभावना नहीं?, पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने दिया इस्तीफा, लड़ेंगे निर्दलीय  चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 16, 2025 14:18 IST2025-02-16T14:16:48+5:302025-02-16T14:18:22+5:30

Haryana Municipal Corporation Elections: इस्तीफे की घोषणा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया। पूर्व विधायक ने दावा किया कि अगले दस वर्ष में देश या प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में लौटने की कोई संभावना नहीं है।

Haryana Municipal Corporation Elections no possibility Congress return power country or state in next 10 years Former MLA Rambir Singh resigns will nikay polls | हरियाणा नगर निगम चुनावः अगले 10 वर्ष में कांग्रेस के सत्ता में लौटने की संभावना नहीं?, पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने दिया इस्तीफा, लड़ेंगे निर्दलीय  चुनाव

file photo

HighlightsHaryana Municipal Corporation Elections: नगर परिषद चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे। Haryana Municipal Corporation Elections: विकास कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकते हैं।Haryana Municipal Corporation Elections: स्थानीय होने के नाते वह क्षेत्र की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

Haryana Municipal Corporation Elections:हरियाणा के पटौदी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए नगर परिषद चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ने की घोषणा की। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके सिंह ने पटौदी स्थित अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस्तीफे की घोषणा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया। पूर्व विधायक ने दावा किया कि अगले दस वर्ष में देश या प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में लौटने की कोई संभावना नहीं है।

सिंह ने कहा कि वह नगर परिषद चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय होने के नाते वह क्षेत्र की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और अन्य उम्मीदवारों की तुलना में विकास कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकते हैं।

गुरुग्राम: भाजपा ने नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) चुनाव के लिए सभी 36 वार्ड और महापौर के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने यह जानकारी दी। भाजपा ने महापौर चुनाव के लिए राजरानी मल्होत्रा ​​को टिकट दिया है, जिनके पति तिलक राज मल्होत्रा ​​लंबे समय से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे हैं और पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं।

भाजपा ने तिलक राज को वर्ष 2000 में गुड़गांव से विधायक चुनाव के लिए मैदान में उतारा था, उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के पार्टी प्रभारी थे। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, राजरानी मल्होत्रा ​​को टिकट दिए जाने से भाजपा गुरुग्राम में पंजाबी मतदाताओं को लुभाने में सफल होगी क्योंकि वह पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं।

पार्षद पद के प्रत्याशियों में कई नए चेहरे हैं, जबकि भाजपा ने कई पुराने चेहरों पर भी दांव लगाया है। इस बीच, मानेसर नगर निगम में वार्ड चुनाव के लिए 21 और नगर निगम चुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया। दोनों नगर निगमों से किसी भी प्रत्याशी ने महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया, जबकि कांग्रेस ने अब तक मानेसर और गुरुग्राम निगमों के लिए महापौर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। 

Web Title: Haryana Municipal Corporation Elections no possibility Congress return power country or state in next 10 years Former MLA Rambir Singh resigns will nikay polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे