हरियाणा : ऐलनाबाद सीट पर दोपहर एक बजे तक 43 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले

By भाषा | Updated: October 30, 2021 15:37 IST2021-10-30T15:37:02+5:302021-10-30T15:37:02+5:30

Haryana: More than 43 percent voters cast their votes in Ellenabad seat till 1 pm | हरियाणा : ऐलनाबाद सीट पर दोपहर एक बजे तक 43 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले

हरियाणा : ऐलनाबाद सीट पर दोपहर एक बजे तक 43 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले

सिरसा (हरियाणा), 30 अक्टूबर हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 43 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अनुमानित 43.01 फीसदी मतदान हुआ है।

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है।

इस सीट पर 1.86 लाख से अधिक मतदाता मतदान के पात्र हैं।

मतदान के लिए कुल 211 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 121 को संवेदनशील और अत्यधिक संवदेनशील माना गया है।

उपचुनाव में कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें ज्यादातर निर्दलीय हैं। हालांकि इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बेनीवाल और भाजपा-जजपा के गोविंद कांडा को प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: More than 43 percent voters cast their votes in Ellenabad seat till 1 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे