हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बार-बार ऑक्सीजन लेवल में आ रही है कमी

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 23, 2021 09:01 IST2021-08-23T08:56:20+5:302021-08-23T09:01:12+5:30

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को श्वसन संबंधी समस्याओं के कारण चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है । वह पहले भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं ।

haryana minister anil vij hospitalised at chandigarhs pgimer as his oxygen level drop | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बार-बार ऑक्सीजन लेवल में आ रही है कमी

फोटो - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूछा अनिल विज का हालचाल

Highlightsहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ऑक्सीजन संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्तीअनिल विज ने कहा- पूरी तरह से ठीक होकर आउंगा इससे पहले भी विज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं

चंडीगढ़ :  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को डॉक्टरों के एक पैनल की सलाह पर रविवार शाम को चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया था । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विज के स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली । 

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी मंत्री के अंबाला आवास पर विज से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना । अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 68 वर्षीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता श्वसन संबंधी चिकित्सा विशेषज्ञ के नेतृत्व में डॉक्टरों की देखरेख में हैं ।

विज ने कहा, "डॉक्टर  यह पता लगाने के लिए परीक्षण कर रहे हैं कि ऑक्सीजन का स्तर क्यों गिर रहा है।" विज ने कहा, "पीजीआईएमईआर के निदेशक जगत राम भी थोड़ी देर पहले यहां थे । इस प्रमुख संस्थान के सभी डॉक्टर मेरी अच्छी देखभाल कर रहे हैं ।" इससे पहले हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री ने तबीयत खराब होने के कारण विधानसभा के मानसूत्र सत्र में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की थी । 

आपको बताते दें कि विज पिछले हफ्ते रोहतक में सीएम खट्टर के छोटे भाई के दाह संस्कार में शामिल हुए थे । समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन्हें तभी शक  था कि हेलिकॉप्टर यात्रा के दौरान ऊंचाई के कारण उनके ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट आई है । विज ने कहा कि तब से मेरे ऑक्सीजन लेवल में बार-बार उतार -चढ़ाव हो रहा है ।

विज ने कहा कि अगर उन्हें इस बात का पता होता तो वह इस बात का पूरा ध्यान रखते । जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको डॉक्टरों ने इस बारे में आगाह नहीं किया था क्योंकि वह पहले भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके थें । ऐसे में उन्होंने कहा कि , "चिंता मत करो, मैं इस अस्पताल से पूरी तरह से ठीक होकर बाहर आऊंगा, । " विज को कोरोना होने के बाद एक माह अस्पताल में रखा गया था । हालांकि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है । 

Web Title: haryana minister anil vij hospitalised at chandigarhs pgimer as his oxygen level drop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे