वैक्सीन के बावजूद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 5, 2020 13:03 IST2020-12-05T12:10:11+5:302020-12-05T13:03:50+5:30

कोरोना संक्रमित पाए गए जाने के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज फिलहाल सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं...

Haryana Health Minister Anil Vij tests positive days after getting trial dose of coronavirus vaccine | वैक्सीन के बावजूद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव

वैक्सीन के बावजूद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव

Highlightsहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव।संक्रमित होने के बाद ट्विटर पर खुद दी जानकारी।15 दिन पहले लगवाया था Covaxin का टीका।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। अनिल विज ने 15 दिन पहले कोवैक्सिन का परीक्षण खुद पर करवाया था। कोवैक्सिन स्वदेशी टीका है और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर भारत बायोटेक इसे विकसित कर रही है।

ट्विटर पर दी संक्रमण की जानकारी

अनिल विज ने ट्विटर पर लिखा,"मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वे कोरोना की जांच कराएं।"

28 दिन बाद दी जानी थी वैक्सीन की दूसरी डोज

अनिल विज को करीब 15 दिन पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया था, जिसके 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही अनिल विज संक्रमण की चपेट में आ गए।

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के तीन सदस्यों वाले एक प्रतिनिधि मंडल ने विज से शुक्रवार को मुलाकात की थी और कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च में शामिल होने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की अपील की थी। 

जेजेपी राज्य में भाजपा की सहयोगी पार्टी है। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष निशान सिंह कर रहे थे और वरिष्ठ पार्टी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला इसका हिस्सा थे। 

योग गुरु रामदेव ने भी मंगलवार को विज से मुलाकात की थी। विज ने कोविड-19 के खिलाफ संभावित टीके कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण में पहला स्वयंसेवी बनने की पेशकश की थी और उन्हें 20 नवंबर को इसकी खुराक अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल में दी गई थी।

Web Title: Haryana Health Minister Anil Vij tests positive days after getting trial dose of coronavirus vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे