हरियाणा सरकार सोमवार को विशाल कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित करेगी
By भाषा | Updated: March 14, 2021 20:59 IST2021-03-14T20:59:29+5:302021-03-14T20:59:29+5:30

हरियाणा सरकार सोमवार को विशाल कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित करेगी
चंडीगढ़, 14 मार्च हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को विशाल कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विभाग ने 60 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों और विभिन्न रोगों से जूझ रहे 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और शहरी स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित किया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 टीकों की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करना है क्योंकि इससे कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ''हमारे पास प्रति 200 परिवारों के लिये एक आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। वे घर-घर जाकर लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिये प्रोत्साहित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।