हरियाणा सरकार स्वचालित चालान प्रणाली पर कर रही है विचार

By भाषा | Updated: March 31, 2021 21:51 IST2021-03-31T21:51:53+5:302021-03-31T21:51:53+5:30

Haryana government is considering an automatic invoicing system | हरियाणा सरकार स्वचालित चालान प्रणाली पर कर रही है विचार

हरियाणा सरकार स्वचालित चालान प्रणाली पर कर रही है विचार

चंडीगढ़, 31 मार्च हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार की तेज गति से वाहन चलाने वालों के लिए एक स्वचालित चालान प्रणाली स्थापित करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत, उल्लंघनकर्ता के खाते से जुर्माने के ‘ऑटो डेबिट’ के लिए एक सुझाव भी मिला है।

खट्टर ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘हमारे पास कुछ क्षेत्रों में सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने वालों के लिए एक स्वचालित चालान प्रणाली लाने की योजना है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पांच महीनों में तेज गति से वाहन चलाने और क्षमता से अधिक लदान (ओवरलोडिंग) सहित विभिन्न यातायात नियमों से संबंधित उल्लंघन के लिए 72 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला था। उन्होंने कहा कि विभिन्न उल्लंघनों के लिए लगभग 25,000 चालान जारी किए गए।

खट्टर ने कहा कि नवंबर 2019 से मार्च 2020 तक कुल 9,800 चालान किए गए और इस तरह के उल्लंघनों के लिए 37 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government is considering an automatic invoicing system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे