कुंडली-सिंघू सीमा बंद होने के मामले में हरियाणा सरकार की समिति रविवार को किसानों से बात करेगी

By भाषा | Updated: September 17, 2021 23:00 IST2021-09-17T23:00:49+5:302021-09-17T23:00:49+5:30

Haryana government committee will talk to farmers on Sunday regarding closure of Kundli-Singhu border | कुंडली-सिंघू सीमा बंद होने के मामले में हरियाणा सरकार की समिति रविवार को किसानों से बात करेगी

कुंडली-सिंघू सीमा बंद होने के मामले में हरियाणा सरकार की समिति रविवार को किसानों से बात करेगी

चंडीगढ़, 17 सितंबर हरियाणा सरकार की एक उच्चस्तरीय समिति कुंडली-सिंघू सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बंद की स्थिति को समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारी किसान यूनियन नेताओं से रविवार को बात करेगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

इसमें कहा गया कि सोनीपत जिले के मुरथल में बैठक होगी।

बयान में कहा गया, ‘‘राज्यस्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति के सदस्य अनेक किसान संगठनों के साथ वार्ता करेंगे। 43 किसान संगठनों के पदाधिकारियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।’’

हरियाणा सरकार ने बुधवार को समिति बनाई थी। इससे एक दिन पहले सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच ने बंद को लेकर किसान प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government committee will talk to farmers on Sunday regarding closure of Kundli-Singhu border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे