हरियाणा: अंबाला कैंट में दीवार गिरने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 5, 2019 07:07 IST2019-10-05T07:07:06+5:302019-10-05T07:07:06+5:30

हरियाणा के अंबाला कैंट इलाके में शुक्रवार की रात दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक यह मृतक मजदूर और उनके बच्चे बताए जाते हैं।

Haryana: Five people, including three children, died after wall collapses in Ambala Cantt | हरियाणा: अंबाला कैंट में दीवार गिरने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

हरियाणा के अंबाला कैंट इलाके में शुक्रवार की रात दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक यह मृतक मजदूर और उनके बच्चे बताए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि सभी सो रहे थे, तभी दीवार गिर गयी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची।

पांचों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच जारी है। 

Web Title: Haryana: Five people, including three children, died after wall collapses in Ambala Cantt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे