हरियाणा: करनाल एसडीएम ने सिर फोड़ देने के दिए थे निर्देश, किसानों का जगह-जगह चक्काजाम, आंदोलन की पांच खास बातें

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: August 28, 2021 21:41 IST2021-08-28T21:31:58+5:302021-08-28T21:41:41+5:30

Haryana Farmers Protest Latest Update Top News: किसानों ने करनाल में हाईवे जाम कर दिया. किसान करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की एक सभा का विरोध कर रहे थे. करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ तो किसानों ने हरियाण में जगह-जगह चक्काजाम कर दिया. पढ़ें हरियाणा में आज हुए किसान आंदोलन की पांच खास बातें- 

haryana farmers protest Karnal SDM Ayush Singha Viral Video CM Manohar Lal Khattar Panchkula-Shimla highway Jam, Read five big update | हरियाणा: करनाल एसडीएम ने सिर फोड़ देने के दिए थे निर्देश, किसानों का जगह-जगह चक्काजाम, आंदोलन की पांच खास बातें

हरियाणा: करनाल एसडीएम ने सिर फोड़ देने के दिए थे निर्देश, किसानों का जगह-जगह चक्काजाम, आंदोलन की पांच खास बातें

Highlightsकरनाल में किसानों ने किया चक्काजाम पुलिस ने किया लाठीचार्जकरनाल एसडीएम का वीडियो वायरल, लाठी मारो, पुलिस से कहा सिर फोड़ दोपुलिस बर्रब कार्रवाई से नाराज किसानों ने हरियाणा में जगह-जगह किया चक्काजाम

Haryana Farmers Protest Latest Update Top News: हरियाणा में आज हुए किसान आंदोलन में कई प्रमुख खबरे सामने आई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिस को किसानों को सिर में लाठी मारने और सिर फोड़ देने के निर्देश दे रहे हैं. वहीं किसानों ने करनाल में हाईवे जाम कर दिया. किसान करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की एक सभा का विरोध कर रहे थे. करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ तो किसानों ने हरियाण में जगह-जगह चक्काजाम कर दिया. पढ़ें हरियाणा में आज हुए किसान आंदोलन की पांच खास बातें- 

1) हरियाणा के करनाल में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठिया भांजी. इस दौरान कई किसानों को सिर में चोट आई. खून से लथपथ किसान पुलिस की लाठियों से बचते नजर आए लेकिन लाठियां कम नहीं हुई. आदोंलन कर रहे किसानों ने करनाल स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा जाम कर दिया था. बसताड़ा हाईवे पर बैठे किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठिया बरसाई. इस दौरान कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकी कई बुजुर्ग किसानों को पुलिस ने ससम्मान कुर्सी से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. 

2) वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे करनाल एसडीएम पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रहे हैं कि किसानों के सिर फोड़ देना. इस वायरल वीडियो के बारे में जब करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा से मीडिया ने पूछा तो उन्होंन कहा कि, कई जगहों पर पथराव शुरू हो गया था. ब्रीफिंग के दौरान कहा गया था कि आनुपातिक रूप से बल प्रयोग करें. 

3) हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए इस लाठीचार्ज की खबर जैसे ही हरियाणा के बाकी इलाकों में फैली तो तमाम किसान संगठनों ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में सड़कों, हाईवे और टोल-प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया. पंचकुला में किसानों ने चांदीमंदिर के पास स्थित टोल प्लाजा जाम कर दिया. इससे  पंचकुला-शिमला हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया. टोल प्लाजा के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. 

4) दरअसल, निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया था. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित बीजेपी के 6 सांसद, 6 राज्य सभा सांसद और 12 विधायक, पूर्व विधायक, लोकसभा, विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों सहित बीजेपी संगठन के कई पदाधिकारी भी पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर के विरोध में सैकड़ों किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा और हाइवे जाम कर दिया. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जब किसान नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में कई किसानों को गंभीर चोट आई.  

5) हरियाणा में हुए किसान आंदोलन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई. मुख्यमंत्ररी खट्टर ने कहा कि, सरकारी कामकाज में बाधा डालना लोकतंत्र के खिलाफ है. अगर वे विरोध करना चाहते थे, तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए था. यदि वे राजमार्ग जाम करते हैं और पुलिस पर पथराव करते हैं, तो पुलिस भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाएगी. हम इसे देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Web Title: haryana farmers protest Karnal SDM Ayush Singha Viral Video CM Manohar Lal Khattar Panchkula-Shimla highway Jam, Read five big update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे