Haryana Elections Results: 'अभी 4-5 राउंड मुश्किल से हुए हैं और सारा मीडिया ऐसे उछलने लगा है...', कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा बोलीं

By रुस्तम राणा | Updated: October 8, 2024 13:19 IST2024-10-08T13:19:47+5:302024-10-08T13:19:47+5:30

Haryana Elections Results: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "मैं भाजपा से कहना चाहूंगी कि सभी को धैर्य रखना चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि डेटा इतनी धीमी गति से क्यों आ रहा है। लोकसभा चुनाव में ऐसा नहीं था। ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, यह एक करीबी मुकाबला है।"

Haryana Elections Results Congress leader Kumari Shailaja lashes out media | Haryana Elections Results: 'अभी 4-5 राउंड मुश्किल से हुए हैं और सारा मीडिया ऐसे उछलने लगा है...', कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा बोलीं

Haryana Elections Results: 'अभी 4-5 राउंड मुश्किल से हुए हैं और सारा मीडिया ऐसे उछलने लगा है...', कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा बोलीं

Haryana Elections Results : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के रूझान से प्रतीत होता है कि कांग्रेस एक फिर राज्य की सत्ता से दूर रहेगी। हालांकि कांग्रेस नेता और पार्टी सांसद कुमारी शैलजा को यह विश्वास है कि कांग्रेस की सरकार राज्य की सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाएगी। वोटों की गिनती के दौर चल रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "मैं भाजपा से कहना चाहूंगी कि सभी को धैर्य रखना चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि डेटा इतनी धीमी गति से क्यों आ रहा है। लोकसभा चुनाव में ऐसा नहीं था। ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, यह एक करीबी मुकाबला है।" इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी गुस्सा निकाला।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के रूझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बहुमत के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। चुनाव आयोग के ताजा डेटा के मुताबिक सत्तारूढ़ दल राज्य की कुल 90 सीटों में से 49 सीटों में आगे है। जबकि कांग्रेस जो कि नतीजों के रुझान से पहले एग्जिट पोल के अनुमान से गदगद थी, वह 34 सीटों में लीड बनाए हुए है और एक सीट जीत चुकी है। अगर रूझान कमोबेश असल नतीजों में बदलते हैं तो भाजपा निश्चित रूप से राज्य की सत्ता में हैट्रिक लगा देगी। 

आपको बता दें कि राज्य में 90 सीटों के लिए 5 अक्तूबर को वोटिंग आयोजित की गई थी और आज चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी एक्जिट पोल के अनुमान के ठीक विपरीत राज्य में तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। जबकि एग्जिट पोल में कांग्रेस दस साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी कर रही थी। 

Web Title: Haryana Elections Results Congress leader Kumari Shailaja lashes out media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे