पिता को फरलो मिलने पर भावुक हुए दुष्यंत चौटाला, कहा- इस परिवर्तन की नींव के अंदर वो हमारे...

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: October 26, 2019 04:50 PM2019-10-26T16:50:13+5:302019-10-26T17:04:26+5:30

दिवाली के दिन यानी रविवार (27 अक्टूबर) को वह राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और आज या कल सुबह में उनके पिता चौटाला तिहाड़ जेल से निकलकर बेटे की ताजपोशी में शरीक हो सकेंगे।

Haryana Elections: Dushyant Chatala, JJP leader on his father Ajay Chautala being granted furlough | पिता को फरलो मिलने पर भावुक हुए दुष्यंत चौटाला, कहा- इस परिवर्तन की नींव के अंदर वो हमारे...

जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला। (फोटो- एएनआई)

Highlightsहरियाणा विधानसभा चुनाव में किंग मेकर रहे जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को तिहाड़ जेल प्रशासन ने दो हफ्तों की फरलो दी है।पिता को मिली फरलो के बाद दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से अपने जज्बात साझा किए और कहा कि इससे बड़ी खुशी की बात कुछ और नहीं है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में महज 10 सीटें जीतकर किंग मेकर बनकर उभर जनता जननायक पार्टी (जेजेपी) अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के लिए यह दिवाली कई मुनाफों वाली है। दिवाली के दिन यानी रविवार (27 अक्टूबर) को वह राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और आज या कल सुबह में उनके पिता चौटाला तिहाड़ जेल से निकलकर बेटे की ताजपोशी में शरीक हो सकेंगे।

दरअसल, अजय चौटाला को दो हफ्तों की फरलो मिली है। पिता को फरलो मिलने पर दुष्यंत चौटाला भावुक हुए और मीडिया से कहा, ''इस परिवर्तन की नींव के अंदर वो हमारे कंधों को ताकत देंगे तो मेरा लिए उससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं है।''


बता दें कि दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला अपने पिता और पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के साथ दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में शिक्षक भर्ती घोटाला के तहत बंद हैं। अजय चौटाला को तिहाड़ प्रशासन ने 14 दिनों की फरलो (छुट्टी) दी है। विशेष सीबीआई अदालत ने अजय चौटाला और उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला को दस-दस साल कैद की सजा सुनाई थी। 

तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा, ''अजय चौटाला को फरलो दी गई है और उन्हें आज शाम या कल सुबह बाहर जा सकते हैं। उन्हें दो हफ्तों की फरलो दी गई है।''

बता दें कि हरियाण चुनाव नतीजे आने के बाद जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने तिहाड़ जाकर पिता अजय चौटाला से मुलाकात की थी। 

बता दें कि फरलो या परोल छुट्टी के प्रकार हैं लेकिन दोनों की अलग-अलग परिस्थियों में कैदियों की दी जाती हैं। फरलो के लिए जेल महानिदेशक अनुमति दे सकता है वहीं, परोस खास स्थिति में सरकार या अदालत के द्वारा दी जाती है। 

हरियाणा में जेजेपी ने 10 सीटें जीती हैं। बीजेपी और जेजेपी मिलकर नई सरकार का गठन करने जा रही हैं। शनिवार (26 अक्टूबर) को मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया कि कल सवा दो बजे वह सीएम पद की शपथ लेंगे तो वहीं दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Web Title: Haryana Elections: Dushyant Chatala, JJP leader on his father Ajay Chautala being granted furlough

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे