हरियाणा चुनाव: फरीदाबाद में विधायक के समर्थकों पर छापेमारी से खफा है कांग्रेस, यहां बताई जा रही है बीजेपी से कांटे की टक्कर 

By बलवंत तक्षक | Published: October 19, 2019 06:13 AM2019-10-19T06:13:58+5:302019-10-19T06:13:58+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनाव: तिगांव क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर अपने बेटे देवेंद्र चौधरी को चुनाव लड़ाना चाहते थे. चौधरी इस समय फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर हैं.

Haryana elections: Congress is angry with the raid on MLA's supporters in Faridabad | हरियाणा चुनाव: फरीदाबाद में विधायक के समर्थकों पर छापेमारी से खफा है कांग्रेस, यहां बताई जा रही है बीजेपी से कांटे की टक्कर 

File Photo

Highlightsहरियाणा में विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के विधायक ललित नागर के समर्थकों पर आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की कार्रवाई से कांग्रेस नेतृत्व खफा है. नागर फरीदाबाद जिले के तिगांव क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनावों में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर को हराया था. तिगांव सीट से एक बार फिर से दोनों उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के विधायक ललित नागर के समर्थकों पर आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की कार्रवाई से कांग्रेस नेतृत्व खफा है. नागर फरीदाबाद जिले के तिगांव क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनावों में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर को हराया था. तिगांव सीट से एक बार फिर से दोनों उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

तिगांव क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर अपने बेटे देवेंद्र चौधरी को चुनाव लड़ाना चाहते थे. चौधरी इस समय फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर हैं. लेकिन भाजपा आलाकमान ने कृष्णपाल को उनके बेटे के लिए टिकट से इनकार करते हुए एक बार फिर से पिछली बार हार गए राजेश नागर पर ही भरोसा जाहिर किया है. 

तिगांव में मुकाबला इस बार भी कांटे का है. चुनावों के लिए मतदान से कुछ दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर के निजी सहायक रोहताश और ऑफिस कर्मचारी रणवीर सिंह व जसबीर सिंह सहित तीन लोगों के घरों पर आईटी और ईडी की छापेमारी से पार्टी नेतृत्व खफा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा का कहना है, छापेमारी की यह कार्रवाई लोगों को डराने के लिए की गई है. इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता. कांग्रेस इसकी निंदा करती है.

नागर समर्थकों के घरों पर आईटी और ईडी के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ सुबह तड़के पांच बजे खेड़ी कलां गांव पहुंचे थे. छापेमारी की यह कार्रवाई शाम तक चलती रही. छापेमारी में उनके घरों से जेवर, नकदी, मोबाईल फोन, शराब की बोतलें और जमीनों के दस्तावेज बरामद किए जाने की खबर मिली है.

Web Title: Haryana elections: Congress is angry with the raid on MLA's supporters in Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे