हरियाणा चुनावः कल चंडीगढ़ में होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, फिर करेंगे सरकार बनाने का दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 15:10 IST2019-10-25T15:04:25+5:302019-10-25T15:10:48+5:30

जैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'चंडीगढ़ में शनिवार को सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी के महासचिव अरुण सिंह बतौर ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे।'

Haryana elections: BJP legislative party meeting will be held in Chandigarh tomorrow, then will claim to form government | हरियाणा चुनावः कल चंडीगढ़ में होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, फिर करेंगे सरकार बनाने का दावा

हरियाणा चुनावः कल चंडीगढ़ में होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, फिर करेंगे सरकार बनाने का दावा

Highlightsचंडीगढ़ में शनिवार को सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी। निर्मला सीतारमण और पार्टी के महासचिव अरुण सिंह बतौर ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने शुक्रवार को बताया कि बीजेपी विधायक दल की बैठक कल चंडीगढ़ में होगी। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। अनिल जैन का यह बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी के अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद आया है।

जैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'चंडीगढ़ में शनिवार को सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी के महासचिव अरुण सिंह बतौर ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे।'

जैन ने कहा कि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

गोपाल कांडा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन के सवाल पर जैन ने कहा कि फिलहाल उन्होंने समर्थन दिया है। आलाकमान से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है। उसे बहुमत का जादुई आंकड़ा छूने के लिए 6 सीटों की दरकार है। 

Web Title: Haryana elections: BJP legislative party meeting will be held in Chandigarh tomorrow, then will claim to form government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे