हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के विशेष राजस्व आकलन का आदेश दिया

By भाषा | Updated: September 25, 2021 22:55 IST2021-09-25T22:55:03+5:302021-09-25T22:55:03+5:30

Haryana Deputy Chief Minister orders special revenue assessment of rain-affected areas | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के विशेष राजस्व आकलन का आदेश दिया

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के विशेष राजस्व आकलन का आदेश दिया

चंडीगढ़, 25 सितंबर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को सभी सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है उनकी एक रिपोर्ट अगले 48 घंटों में सौंपें ताकि विशेष राजस्व आकलन के माध्यम से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नहीं आती हैं, उनके नुकसान की भी भरपाई की जाएगी।

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग का भी दायित्व संभाल रहे चौटाला ने कहा कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 30 सितंबर तक बेमौसम बरसात होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नहीं आने वाले किसानों के फसलों, बागवानी और दालें सहित, सभी के नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी।

चौटाला ने कहा कि फिलहाल दलहन और कपास की फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका है और रिपोर्ट मिलने के बाद विशेष ‘गिरदवारी’ कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Deputy Chief Minister orders special revenue assessment of rain-affected areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे