Haryana Congress MLA Surender Panwar: कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार अरेस्ट, यमुनानगर, सोनीपत में अवैध खनन का मामला, जानें कहानी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 20, 2024 11:14 IST2024-07-20T10:42:58+5:302024-07-20T11:14:50+5:30

Haryana Congress MLA Surender Panwar: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को यमुनानगर और राज्य के कुछ अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया।

Haryana Congress MLA Surender Panwar arrests illegal mining-linked money-laundering case Enforcement Directorate Case Yamunanagar, Sonipat | Haryana Congress MLA Surender Panwar: कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार अरेस्ट, यमुनानगर, सोनीपत में अवैध खनन का मामला, जानें कहानी

photo-ani

HighlightsHaryana Congress MLA Surender Panwar: एफआईआर के बाद एजेंसी ने उनके आवास पर छापा मारा था।Haryana Congress MLA Surender Panwar: ईडी के दलों के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों का एक दल भी था।Haryana Congress MLA Surender Panwar: अवैध खनन की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दायर किया गया है।

Haryana Congress MLA Surender Panwar: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को अवैध खनन मामले में हरियाणाकांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे कुछ महीने पहले हरियाणा पुलिस द्वारा यमुनानगर, सोनीपत और आसपास के जिलों में अवैध खनन के संबंध में दर्ज की गई कई एफआईआर के बाद एजेंसी ने उनके आवास पर छापा मारा था। लीज समाप्ति अवधि और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी बोल्डर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दायर किया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के विधायक सुरेंद्र पंवार को ‘‘अवैध’’ खनन से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। संघीय एजेंसी ने जनवरी में 55 वर्षीय विधायक के परिसरों पर छापेमारी की थी।

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी यमुनानगर और इसके आसपास के जिलों में पत्थर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन को लेकर हरियाणा पुलिस की ओर से कई प्राथमिकी दर्ज की गई थीं।

धन शोधन का यह मामला भी इसी से संबंधित है। केंद्रीय एजेंसी ‘ई-रवाना’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है। ‘ई-रवाना’ एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे हरियाणा सरकार ने रॉयल्टी और कर संग्रह को आसान बनाने तथा खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में शुरू किया था।

ईडी ने सोनीपत में पंवार और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों, करनाल में भाजपा नेता मनोज वाधवा के आवास और यमुनानगर जिले में इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के आवासों की तलाशी ली थी। बाद में सिंह को आगे की पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी की टीमों के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान तैनात थे।

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हरियाणा पुलिस की कई प्राथमिकियों से जुड़ा है। पट्टा समाप्ति अवधि और अदालत के आदेश के बाद भी यमुनानगर और आसपास के जिलों में अतीत में हुए बोल्डर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई थीं। केंद्रीय एजेंसी 'ई-रावण' योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है, एक ऑनलाइन पोर्टल जिसे रॉयल्टी और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में हरियाणा सरकार द्वारा लाया गया था।

English summary :
Haryana Congress MLA Surender Panwar arrests illegal mining-linked money-laundering case Enforcement Directorate Case Yamunanagar, Sonipat


Web Title: Haryana Congress MLA Surender Panwar arrests illegal mining-linked money-laundering case Enforcement Directorate Case Yamunanagar, Sonipat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे