कांग्रेस विधायक ने मंत्री अनिल विज के सामने रखी भैंस चोरी की समस्या, कहा- इससे पशु पालकों में है भारी रोष
By भाषा | Updated: January 1, 2020 17:52 IST2020-01-01T17:52:37+5:302020-01-01T17:52:37+5:30
विधायक सुभाष गांगोली ने बताया कि अब तक 25 से अधिक गांव में 100 से अधिक भैंसें चोरी हो चुकी हैं, जो लगातार जारी है।

Demo Pic
हरियाणा के सफीदों विधान सभा क्षेत्र में भैंसो की चोरी की बढ़ती घटनाओं पर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और बताया कि क्षेत्र में पिछले दो महीने में भैंसो की चोरी के कई मामले सामने आए हैं, जिससे पशु पालकों में भारी रोष है।
विधायक सुभाष गांगोली ने बताया, ‘‘रणबीर पुत्र चंदरूप राणा गांव मुआना की 7 भैंस, दल सिंह पुत्र भागु गांव बूढ़ा खेड़ा की 2 भैंस, संसार सिंह पुत्र मूंगाराम गांव पाजु खुर्द की एक भैंस, दिलबाग पुत्र हरचरण गांव रामपूरा की एक भैंस, बलवान पुत्र लहना गांव पाजू कलां की तीन भैंसों के साथ-साथ कोरडे, ऐचरा कलां समेत अब तक 25 से अधिक गांव में 100 से अधिक भैंसें चोरी हो चुकी हैं, जो लगातार जारी है।’’
विधायक ने कहा, ‘‘ये घटनाएं सिर्फ चोरी की नहीं हैं बल्कि बिगड़ती कानून व्यवस्था की है।’’ उन्होंने बताया कि जब पाजू खुर्द गांव में परिवार के लोगों ने चोरी को रोकने का प्रयास किया तो चोरों ने उन पर गोली भी चलाई।
विधायक ने राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर इस मामले में ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया। विज ने विधायक सुभाष गांगोली को संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।