हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद मेजर अनुज सूद के घर पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर, किया शोक व्यक्त और मदद का ऐलान

By भाषा | Updated: May 8, 2020 05:38 IST2020-05-08T05:38:34+5:302020-05-08T05:38:34+5:30

खट्टर ने कहा, ‘‘हमें अपने जवानों पर गर्व है जिन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए न केवल अपना जीवन समर्पित किया बल्कि वे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। अपने जीवन का बलिदान देने से पहले वे एक बार भी नहीं सोचते।’’

Haryana: CM Manohar Lal Khattar arrives at martyr Major Anuj Sood's house | हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद मेजर अनुज सूद के घर पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर, किया शोक व्यक्त और मदद का ऐलान

शहीद मेजर अनुज सूद के परिवार संग सीएम मनोहर लाल खट्टर। (फोटो- फेसबुक)

Highlightsहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए मेजर अनूज सूद के पंचकूला स्थित आवास पर पहुंचकर बृहस्पतिवार को शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उनके परिजनों को हर आवश्यक मदद देने के लिए कटिबद्ध है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए मेजर अनूज सूद के पंचकूला स्थित आवास पर पहुंचकर बृहस्पतिवार को शोक संवेदना व्यक्त की।

खट्टर ने कहा, ‘‘हमें अपने जवानों पर गर्व है जिन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए न केवल अपना जीवन समर्पित किया बल्कि वे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। अपने जीवन का बलिदान देने से पहले वे एक बार भी नहीं सोचते।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उनके परिजनों को हर आवश्यक मदद देने के लिए कटिबद्ध है।

सीएम खट्टर ने फेसबुक पर परिवार संग वाली फोटो साझा की और लिखा, ''जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए पंचकूला के जांबाज मेजर अनुज सूद जी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों को सांत्वना दी। वीर सपूत की शहादत पर हमें गर्व है।

इस क्षति को तो हम पूरा नहीं कर सकते, लेकिन परिवार को 50 लाख रु. व एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।''

Web Title: Haryana: CM Manohar Lal Khattar arrives at martyr Major Anuj Sood's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे