Haryana Board (BSEH) Exam Date 2022: 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के तारीखों का हुआ एलान, यहां देखें हरियाणा बोर्ड का पूरा शेड्यूल

By आजाद खान | Updated: March 11, 2022 10:20 IST2022-03-11T09:20:59+5:302022-03-11T10:20:59+5:30

Haryana Board (BSEH) Exam Date 2022: आपको बता दें कि सीनियर सेकेंडरी के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बोर्ड के नियमों के तहत होगी।

Haryana Board BSEH Exam Date 2022 10th-12th practical examinations announced see here complete Haryana Board schedule | Haryana Board (BSEH) Exam Date 2022: 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के तारीखों का हुआ एलान, यहां देखें हरियाणा बोर्ड का पूरा शेड्यूल

Haryana Board (BSEH) Exam Date 2022: 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के तारीखों का हुआ एलान, यहां देखें हरियाणा बोर्ड का पूरा शेड्यूल

HighlightsBSEH ने क्लास 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी है।इसके तहत इसी महीने इन परीक्षाओं का आयोजन होगा।इस पर ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं।

Haryana Board (BSEH) Exam Date 2022: क्लास 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने तारीखों का एलान कर दिया है। इस एलान के तहत इसी महीने से परीक्षाएं शुरू होगी। BSEH के इस घोषणा के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर भी जा सकते हैं। आपको बता दें कि BSEH द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए इन परीक्षाओं को दिया जाएगा साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल को भी पालन किया जाएगा।

कब होगी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सीनियर सेकेंडरी के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बोर्ड द्वारा निर्धारित सेंटर्स पर होगा और इसकी पूरी देखरेख खुद बोर्ड करेगा। आपको बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से एग्जाम के शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

अन्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कैसे होगी

सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी के अन्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं के बारे में बोर्ड ने कहा है कि यह परीक्षा संबंधित विद्यालय के शिक्षकों द्व्रारा ली जाएगी। इसके बाद सभी विद्यालय के मुखिया को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नंबर और ग्रुप फोटो को लेकर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड या जमा करना होगा। इसे साथ कोविड-19 के नियमों को भी पालन करने की बात कही गई है। 

Web Title: Haryana Board BSEH Exam Date 2022 10th-12th practical examinations announced see here complete Haryana Board schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे