बीजेपी उम्मीदवार का बयान, 'मुझे विधायक बना के भेजोगे, तो खत्म कर दूंगा नशे, चालान जैसी छोटी-मोटी समस्याएं', वीडियो वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 10, 2019 10:25 IST2019-10-10T10:23:28+5:302019-10-10T10:25:08+5:30

Dudaram Bishnoi: फतेहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार डूडराम बिश्नोई ने कहा है कि अगर उन्हें विधायक चुना गया तो वह नशे, चालान जैसी समस्याएं खत्म कर देंगे

Haryana Assembly Polls 2019: Dudaram Bishnoi, BJP Fatehabad candidate promises to solve small problems, if he become MLA, Video goes viral | बीजेपी उम्मीदवार का बयान, 'मुझे विधायक बना के भेजोगे, तो खत्म कर दूंगा नशे, चालान जैसी छोटी-मोटी समस्याएं', वीडियो वायरल

बीजेपी ने फतेहाबाद से डूडाराम बिश्नोई को टिकट दिया है

Highlightsडूडाराम बिश्नोई हैं कुलदीप बिश्नोई के भाई, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिलडूडाराम को बीजेपी ने फतेहाबाद से दिया है टिकट, पार्टी के कई अन्य नेता नाराज

हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियों के प्रचार में तेजी आ गई है। इस बीच फतेहाबाद सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डूडाराम बिश्नोई ने ऐसा बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

अपनी एक चुनावी सभा में बीजेपी उम्मीदवार डूडा राम ने कहा कि अगर लोग उन्हें जिताते हैं तो उनके क्षेत्र से नशा और चालान जैसी छोटी-मोटी समस्याएं खुद ही खत्म हो जाएंगी। 

बीजेपी उम्मीदवार डूडा राम का चुनावी वादा, वीडियो वायरल

डूडा राम इस वायरल वीडियो में कह रहे हैं, 'आप सब मुझे यहां से विधायक बना के भेजोगे, नशा की बात है, शिक्षा की बात है, मोटल वाले आपको चालान कर दें, ये जो छोटी-मोटी दिक्कतें हैं, जब आपका बेटा विधायक बनेगा तो अपने आप खत्म हो जाएंगी।' 

कुलदीप विश्नोई के भाई डूडा राम हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें फतेहाबाद से टिकट दे दिया। डूडा राम के खिलाफ बीजेपी में बगावती सुप भी तेज होने लगे हैं।

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: Dudaram Bishnoi, BJP Fatehabad candidate promises to solve small problems, if he become MLA, Video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे