पाकिस्तान ने आर्टिकल 370 का उपयोग कर जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया, पर कांग्रेस ने इसे नहीं हटाया: अमित शाह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 16, 2019 15:22 IST2019-10-16T14:40:42+5:302019-10-16T15:22:56+5:30

Amit Shah in Faridabad: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना

Haryana Assembly Polls 2019: Amit Shah in Faridabad: Due to Article 370, Pakistan misled youth of J&K, but congress never scrapped it | पाकिस्तान ने आर्टिकल 370 का उपयोग कर जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया, पर कांग्रेस ने इसे नहीं हटाया: अमित शाह

अमित शाह ने फरीदाबाद की चुनावी रैली में कांग्रेस पर साधा निशाना

Highlightsअमित शाह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए फरीदाबाद में किया चुनाव प्रचारअमित शाह ने कहा, आर्टिकल 370 की वजह से हजारों लोगों की जानें गईं, पर कांग्रेस ने इसे नहीं हटाया

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को फरीदाबाद में प्रचार करते हुए विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 का पाकिस्तान ने दुरुपयोग करते हुए जम्मू-कश्मीर के युवाओं को हथियार पकड़ा दे दिए, 40 हजार लोग आतंक की भेंट चढ़ गए, लेकिन कांग्रेस ने कभी इसे हटाया नहीं।

अमित शाह ने कहा, 'आर्टिकल 370 की वजह से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया और उनके हाथों में हथियार दे दिए। कांग्रेस के राज में शुरू हुए आंतकवाद के युग में, 90 के दशक से अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग आतंकवाद की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी आर्टिकल 370 को नहीं हटाया।' 

बीजेपी आतंकवाद को जिंदा नहीं रहने देगी: शाह

शाह ने कहा कि बीजेपी ने आर्टिकल 370 हटाकर संदेश दिया है कि वह आतंकवाद को देश में जिंदा नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा, 'मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर एक कठोर संदेश दिया है ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, आतंकवाद का नामोनिशान इस देश के अंदर हम नहीं रहने देंगे।'

मोदी ने कहा, 'पूरे देश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ मोदी जी जीते। मोदी जी ने पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 हटाकर देश की जनता को वर्षों की ख्वाहिश पूरी की।'

अमित शाह ने की खट्टर सरकार की तारीफ

अमित शाह ने हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हर समाज, हर जाति का विकास करने का एक सफल प्रयास किया है। आज हरियाणा के हर घर में गैस सिलेंडर है, हरियाणा केरोसीन मुक्त हुआ है, हर घर में बिजली पहुंची है।'

वहीं उन्होंने हरियाणा में विकास कार्यों के लिए यूपीए द्वारा दी गई कम राशि पर भी सवाल उठाए। शाह ने कहा, '13वें वित्त आयोग में हरियाणा को यूपीए सरकार ने 22000 करोड़ रुपये दिए थे। 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने 1,17,028 करोड़ रुपये हरियाणा के विकास के लिए दिए हैं।' 

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: Amit Shah in Faridabad: Due to Article 370, Pakistan misled youth of J&K, but congress never scrapped it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे