हरियाणा चुनाव: 117 उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले, 481 करोड़पति, जानिए पूरे आंकड़े

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 16, 2019 09:36 IST2019-10-16T09:36:47+5:302019-10-16T09:36:47+5:30

Haryana Assembly Polls 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए खड़े 1138 उम्मीदवारों में से 117 के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

Haryana Assembly Polls 2019: 117 Candidates Have Criminal Cases, 481 are crorepatis | हरियाणा चुनाव: 117 उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले, 481 करोड़पति, जानिए पूरे आंकड़े

हरियाणा चुनावों में उतरे 1138 उम्मीदवारों में से 42 फीसदी हैं करोड़पति

Highlightsहरियाणा चुनावों में 1138 उम्मीदवारों में से 10 फीसदी के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामलेइन उम्मीदवारों में से करीब 42 फीसदी हैं करोड़पति, सबसे ज्यादा कांग्रेस से

हरियाणा विधानसभा चुनावों में उतरे 1138 उम्मीदवारों में 117 या करीब 10 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से करीब 70 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, ये बात हरियाणा इलेक्शन वॉच और असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) में सामने आई है। 

हरियाणा चुनाव में लड़ रहे 1169 उम्मीदवारों में से एडीआर ने 1138 उम्मीदवारों के हलफनामों का आकलन किया। इनमें राष्ट्रीय पार्टियों के 273 उम्मीदवार, राज्य स्तरीय पार्टियों के 142 उम्मीदवार, पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों के 357 और 366 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। 

किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

बड़ी पार्टियों में कांग्रेस के 87 में से 13, बीएसपी के 86 में से 12, जननायक जनता पार्टी के 7 में से 10, इंडियन नेशनल लोकदल के 80 में से 7 और बीजेपी के 89 में से तीन उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।

वहीं बड़ी पार्टियों में जिन उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में उनके खिलाफ खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात की है, उनमें से बीएसपी के 86 में से 9, कांग्रेस के 87 में से 8, जेजेपी के 87 में से 6, नेशनल लोकदल के 80 में से 5 और बीजेपी के 89 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार शामिल हैं।

इनमें से पांच उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं, जिनमें दो रेप (आईपीसी की धारा 376 ) के भी मामले शामिल हैं। 

पांच उम्मीदवारों ने उनके खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज होने की जानकारी दी है, जबकि ग्यारह उम्मीदवारों ने सजायाफ्ता मामलों की घोषणा की है।

हरियाणा विधानसभा की 90 विधानसभा सीटों में से पंद्रह रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं। रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे होते हैं, जहां तीन या उससे ज्यादा आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे होते हैं।  

किस पार्टी में हैं कितने करोड़पति उम्मीदवार

इन चुनावों में उतरे 1138 उम्मीदवारों के आकलन के मुताबिक, 481 या करीब 42 फीसदी करोड़पति हैं। 2014 के हरियामा चुनावों में भी 1343 में से 563 (करीब 42 फीसदी) करोड़पति थे। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी पार्टियों में कांग्रेस के 87 में से 79 उम्मीदवार, बीजेपी के 89 में से 79 उम्मीदवार, जेजेपी के 87 में से 62 उम्मीदवार, इंडियन नेशनल लोकदल के 80 में से 50 उम्मीदवार और बीएसपी के 86 में से 34 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की है।

2014 के हरियाणा चनावों में 1343 उम्मीदवाारों में 94 या करीब सात फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे, जबकि 70 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: 117 Candidates Have Criminal Cases, 481 are crorepatis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे