Haryana Assembly Elections 2024: 3 दिन में 2 कांग्रेस विधायक पर शिकंजा, राव दान सिंह के बाद सुरेंद्र पंवार पर एक्शन, विधानसभा चुनाव से पहले ईडी जांच तेज
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 20, 2024 11:15 IST2024-07-20T11:09:58+5:302024-07-20T11:15:48+5:30
Haryana Assembly Elections 2024: बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में हरियाणा के बहादुरगढ़, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और गुड़गांव में लगभग 15 स्थानों पर तलाशी ली गई थी।

file photo
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव जल्द होने वाला है। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दौरे की शुरुआत कर चुनावी बिगुल बजा दी है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापे की कार्रवाई शुरू कर दी। गुरुवार के बाद शनिवार को एक्शन लेना शुरू किया। 3 दिन में 2 कांग्रेस विधायक महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह के बाद सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार पर एक्शन लिया है। शनिवार को यमुनानगर और राज्य के कुछ अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में पंवार को गिरफ्तार किया गया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1,392 करोड़ रुपये के कथित बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में हरियाणा से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, धातु निर्माण कंपनी और प्रवर्तकों के ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की थी। केंद्रीय एजेंसी के गुरुग्राम स्थित कार्यालय के अधिकारियों ने महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली और जमशेदपुर समेत करीब 15 स्थानों पर तलाशी ली।
ईडी के दलों के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मियों का एक दल भी था। राव दान सिंह के महेंद्रगढ़ के शंकर कॉलोनी स्थित घर, उनके भाई के पास के आवास और रेवाड़ी रोड पर उनके फार्महाउस की तलाशी ली। इन सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और किसी को भी परिसर में प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
राव दान सिंह भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम 1,392 करोड़ रुपये के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत एक मेटल फैब्रिकेटिंग कंपनी, एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) और उसके प्रमोटरों मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और कुछ अन्य के ठिकानों की भी तलाशी ले रही है।
ईडी ने कथित तौर पर पाया है कि राव दान सिंह के बेटे के स्वामित्व वाली कुछ कंपनियों ने इस एएसएल से ऋण लिया था जिसे बाद में माफ कर दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों के ठिकानों पर तलाशी ली गई, उनमें महेंद्रगढ़ क्षेत्र से 65 वर्षीय विधायक सिंह, उनका बेटा अक्षत सिंह, एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) कंपनी तथा उसके प्रवर्तक मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल व अन्य लोग शामिल हैं।
राव दान सिंह के रेवाड़ी में स्थित एक फार्म हाउस की भी तलाशी ली गयी। एएसएल ‘स्टील रोल’ उत्पादों का निर्माण करती है। इस कंपनी पर 1,392 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में शामिल होने का आरोप है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2022 में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
सूत्रों के मुताबिक, ऐसा आरोप है कि राव दान सिंह के परिवार और उनकी कंपनियों ने एएसएल से कर्ज लिया, लेकिन कभी लौटाया नहीं और बाद में इस कर्ज को बट्टे खाते में डाल दिया गया। सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से हाल में लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह 41,000 से अधिक वोटों के अंतर से भाजपा के धर्मबीर सिंह से हार गए थे।