Haryana Assembly Elections 2024: लगातार 6 दिन अवकाश, लोग चले जाएंगे छुट्टियां मनाने! हरियाणा चुनाव टालिए, चुनाव आयोग से भाजपा की मांग, कांग्रेस ने कहा- हार मान ली...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2024 16:58 IST2024-08-24T16:48:38+5:302024-08-24T16:58:45+5:30

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने पुष्टि की कि आयोग को शुक्रवार को ई-मेल के माध्यम से पत्र की एक प्रति प्राप्त हुई है।

Haryana Assembly Elections 2024 Holiday for 6 consecutive days Postpone polls BJP demand Election Commission Congress said accepted defeat | Haryana Assembly Elections 2024: लगातार 6 दिन अवकाश, लोग चले जाएंगे छुट्टियां मनाने! हरियाणा चुनाव टालिए, चुनाव आयोग से भाजपा की मांग, कांग्रेस ने कहा- हार मान ली...

file photo

HighlightsHaryana Assembly Elections 2024: भाजपा के एक नेता ने कहा कि आयोग को पत्र भेजा है।Haryana Assembly Elections 2024: विधानसभा चुनाव की तारीख से पहले सप्ताहांत पर छुट्टी है।Haryana Assembly Elections 2024: कुछ छुट्टियां हैं, जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।

Haryana Assembly Elections 2024: भाजपा की हरियाणा इकाई ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया है। पार्टी ने चुनाव तिथि से पहले और बाद में छुट्टियों का हवाला देते हुए कहा है कि इससे मतदान प्रतिशत कम हो सकता है। शनिवार को प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख ने आयोग को पत्र भेजा है। हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने पुष्टि की कि आयोग को शुक्रवार को ई-मेल के माध्यम से पत्र की एक प्रति प्राप्त हुई है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें प्रदेश भाजपा से पत्र मिला है और हमने इसे निर्वाचन आयोग को भेज दिया है।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य वरिंदर गर्ग ने कहा, ‘‘हमने तर्क दिया है कि एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीख से पहले सप्ताहांत पर छुट्टी है और उसके बाद कुछ छुट्टियां हैं, जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर हमला किया है। हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं।

क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार। इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है। हरियाणा के मतदाता बेहद जागरुक हैं। वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे।

क्योंकि लोग लंबे सप्ताहांत पर छुट्टी पर चले जाते हैं।’’ गर्ग ने शनिवार को कहा, ‘‘हमने इस संबंध में आयोग को पत्र लिखा है। बेहतर मतदान प्रतिशत के लिए, छुट्टियों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद कोई भी नयी तारीख ठीक रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार (28 सितंबर) को अनेक लोगों के लिए अवकाश रहता है, जबकि रविवार को भी अवकाश है। एक अक्टूबर को राज्य में चुनाव अवकाश है, इसके बाद दो अक्टूबर को गांधी जयंती है, जो अवकाश है और तीन अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के कारण भी अवकाश है।’’ 

Web Title: Haryana Assembly Elections 2024 Holiday for 6 consecutive days Postpone polls BJP demand Election Commission Congress said accepted defeat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे