Haryana Assembly Elections 2019: इनेलो के चार विधायकों ने दिया इस्तीफा, सदन में बचे अब सिर्फ तीन MLA

By बलवंत तक्षक | Published: September 4, 2019 08:37 AM2019-09-04T08:37:10+5:302019-09-04T08:37:10+5:30

इनेलो में फूट के बाद अभय चौटाला को विपक्ष के नेता का पद खोना पड़ा था.  इनेलो के दो फाड़ होने के बाद  राज्य की खाप-पंचायतों ने फिर से पार्टी को एकजुट होने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Haryana Assembly Elections 2019: Four INLD MLAs resign, now only three MLAs left in the House | Haryana Assembly Elections 2019: इनेलो के चार विधायकों ने दिया इस्तीफा, सदन में बचे अब सिर्फ तीन MLA

Haryana Assembly Elections 2019: इनेलो के चार विधायकों ने दिया इस्तीफा, सदन में बचे अब सिर्फ तीन MLA

Highlightsपिछले चुनाव में इनेलो के टिकट पर 19 विधायक चुने गए थेइनेलो के 11 विधायक बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) समर्थक इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चारों विधायकों ने अपने पद से इस्तीफे दे दिए हैं. यह इस्तीफे चुनाव आयोग की तरफ से हरियाणा के लिए विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले आए हैं.

स्पीकर कंवरपाल सिंह ने चारों विधायकों की मौजूदगी में आज उनके इस्तीफे मंजूर कर लिए. इस्तीफा देने वाले विधायकों में नैना सिंह चौटाला, राजदीप सिंह फोगाट, पृथ्वी सिंह नंबरदार और अनूप धानक शामिल हैं. नैना चौटाला पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की मां हैं.

चौटाला परिवार के दो फाड़ होने के बाद सांसद रहते दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का गठन कर लिया था.

इनेलो के चार विधायकों ने जेजेपी में आस्था व्यक्त करते हुए इनेलो के कार्यक्र मों में हिस्सा लेना बंद कर दिया था.

विपक्ष के नेता रहे अभय सिंह चौटाला ने दलबदल कानून के तहत इन चारों विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए स्पीकर को अर्जी दी थी.

दलबदल के मामले में स्पीकर अभी सुनवाई कर ही रहे थे कि चारों विधायकों ने आज अपने पदों से इस्तीफे देने का फैसला कर लिया.

सदन में अब इनेलो के सिर्फ तीन विधायक रह गए हैं. इनमें अभय सिंह चौटाला के अलावा ओमप्रकाश बडवा और वेद नारंग शामिल हैं.

पिछले चुनाव में इनेलो के टिकट पर 19 विधायक चुने गए थे, इनमें 11 विधायक अब तक भाजपा का दामन थाम चुके हैं.

Web Title: Haryana Assembly Elections 2019: Four INLD MLAs resign, now only three MLAs left in the House



Keep yourself updated with updates on tags">टॅग्स :"Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.