Haryana Assembly Election 2024: भाजपा और जननायक जनता पार्टी की राह अलग!, सीएम खट्टर ने कहा- 90 सीट पर अकेले लड़ेंगे चुनाव, तीसरी बार सरकार बनाएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2023 08:12 PM2023-07-10T20:12:54+5:302023-07-10T20:16:02+5:30

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बीच मतभेद के संकेतों के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है।

Haryana Assembly Election 2024 BJP and Jannayak Janata Party jpp path alag CM Manohar Lal Khattar said will contest alone on 90 seats government third time | Haryana Assembly Election 2024: भाजपा और जननायक जनता पार्टी की राह अलग!, सीएम खट्टर ने कहा- 90 सीट पर अकेले लड़ेंगे चुनाव, तीसरी बार सरकार बनाएंगे

file photo

Highlightsअगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी अकेले मैदान में उतर सकती है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी। 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 41 हो गई।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी। उन्होंने संकेत दिया कि अगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी अकेले मैदान में उतर सकती है।

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बीच मतभेद के संकेतों के बीच खट्टर का यह बयान आया है। भाजपा और जजपा ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगी या नहीं। पिछले साल आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव में जीत के बाद 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 41 हो गई।

पार्टी ने 2019 में जजपा के समर्थन से सरकार बनाई थी, जिसके 10 विधायक हैं। खट्टर ने कालका में एक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी, लेकिन 2019 में भाजपा पूर्ण बहुमत पाने में नाकाम रही।

उन्होंने कहा, “2024 में देश और राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए सभी को अभी से मेहनत करनी होगी। इस बार हम राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में रह गई कमी को पूरा करेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।''

केजरीवाल ने हरियाणा में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देने का वादा किया

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंचकूला से ‘बिजली आंदोलन’ की शुरुआत की और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में कथित बिजली कटौती को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली देने का वादा किया। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर इरादे साफ हों तो मुफ्त और निर्बाध बिजली आपूर्ति संभव है।

कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। ‘बिजली आंदोलन’ के दौरान, आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता और नेता गांवों और कस्बों का दौरा करेंगे और लोगों को ‘‘महंगी बिजली’’ और नियमित बिजली कटौती के बारे में अवगत कराएंगे। पार्टी लोगों को बताएगी कि अगर वह सत्ता में आती है, तो हरियाणा में भी मुफ्त और 24 घंटे बिजली संभव है।

केजरीवाल ने पंचकूला में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम एक बिजली आंदोलन शुरू कर रहे हैं... जैसा कि आप जानते हैं, मेरी जड़ें हरियाणा में हैं। राज्य के कई लोगों ने मुझसे मुलाकात की है और बिजली कटौती से संबंधित मुद्दों के बारे में बताया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले एक या दो महीने तक हरियाणा में यह आंदोलन चलाएंगे।’’

 

Web Title: Haryana Assembly Election 2024 BJP and Jannayak Janata Party jpp path alag CM Manohar Lal Khattar said will contest alone on 90 seats government third time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे