खुद को प्रशांत किशोर बता कांग्रेस नेताओं को टिकट दिलवाने का कर रहा था वादा, जब खुली पोल तो उड़ गए कांग्रेसियों के होश 

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 23, 2019 11:42 IST2019-09-23T11:36:29+5:302019-09-23T11:42:59+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अक्टूबर होगी। हरियाणा की 90 सीटों के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे।

haryana assembly election 2019: man arrested after cheated with congress leaders over ticket | खुद को प्रशांत किशोर बता कांग्रेस नेताओं को टिकट दिलवाने का कर रहा था वादा, जब खुली पोल तो उड़ गए कांग्रेसियों के होश 

Demo Pic

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान हो चुका है ऐसे में टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गई। हर नेता टिकट पाने की होड़ में जुटा हुआ है। इसी होड़ के चक्कर में अब वे ठगी का शिकार भी होने लगे हैं। कुछ नेताओं के नबंर लेकर ठग ने उन्हें टिकट दिलवाने का वादा किया। मामला सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, ताजा मामला झज्जर व रोहतक जिलों का है, जहां कांग्रेस विधायकों फोन करके टिकट दिलवाने का वादा किया गया है। फोन करने वाले अमृतसर निवासी गौरव नामक युवक ने खुद का नाम राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बताया और सोनिया गांधी से मिलवाने की बात कही। उसने सभी नेताओं को हरियाणा में चुनाव सर्वे करना बताया। इसके अलावा उसने चुनाव सर्वे की जिम्मेदारी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दी गई बताई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव ने कुछ विधायकों से उनकी ई-मेल आईडी मांगी थी। उसका कहना था वह सोनिया गांधी को मेल भेजकर उनकी मीटिंग फिक्स करेगा। मामला उस समय सामने आया जब कई कांग्रेस नेताओं की रविवार को सोनिया गांधी से मुलाकात करने की बात कही, जिसके बाद सभी नेताओं ने इस संबंध में आपस में बातचीत की। इसके बाद सभी को शक हो गया और मामला पुलिस तक पहुंचा। हकीकत सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं के होश उड़ गए। आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

हरियाणा मे यह कोई पहला मामला नहीं जब नेताओं को ठगने की बात सामने आई है। इससे पहले हांसी के एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता को ठगा गया था, जिसमें उसे चुनाव सर्वे में ऊपर दिखाने का लालच दिया गया था और 11 लाख रुपये ठग लिए थे। हालांकि आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। 

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अक्टूबर होगी। हरियाणा की 90 सीटों के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। नामांकनों की जांच पांच अक्टूबर को जाएगी और सात अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकते हैं। करीब 1.83 करोड़ मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।  

Web Title: haryana assembly election 2019: man arrested after cheated with congress leaders over ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे