हरियाणा में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, टीका नहीं लेने वाले सार्वजनिक स्थान पर नहीं जा सकेंगे, गुजरात में भी सख्ती

By विनीत कुमार | Updated: December 24, 2021 21:30 IST2021-12-24T19:10:55+5:302021-12-24T21:30:40+5:30

कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच हरियाणा सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। गुजरात के 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है।

Haryana announces night curfew amid omicron cases rise unvaccinated can enter public places | हरियाणा में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, टीका नहीं लेने वाले सार्वजनिक स्थान पर नहीं जा सकेंगे, गुजरात में भी सख्ती

हरियाणा में नाइट कर्फ्यू (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे के बीच नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया।हरियाणा में वैक्सीन नहीं लेने वाले लोग अब एक जनवरी से सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जा सकेंगे।गुजरात में भी 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है।

चंडीगढ़: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से तीसरे लहर की आशंका के बीच अब हरियाणा सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। 

इसके तहत वैक्सीन नहीं लेने वाले लोग अब एक जनवरी से सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जा सकेंगे। इस तरह का फैसला लेने वाला हरियणा देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 1 जनवरी से सार्वजनिक संस्थानों में प्रवेश के लिए दोहरा टीकाकरण अनिवार्य होगा और किसी भी कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। हरियाणा सरकार के अनुसार नाइट कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी।

कोरोना की वजह से गुजरात में भी सख्ती

गुजरात में भी 8 शहरों में नाइट कर्फ्य़ू के समय को बढ़ाया गया है। गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू होगा। पहले ये समयसीमा रात 1 बजे से सुबह पांच बजे तक की थी।

इससे पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी। वहीं, यूपी सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि सूबे में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामले

भारत में ओमीक्रोन अभी तक कुल 358 केस सामने आ चुके हैं। सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमीक्रोन के मामले अभी भारत के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिले हैं। इसमें 114 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, फिलहाल सक्रिय कोरोना मामले सबसे अधिक केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में हैं।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 88, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34 मामले अभी तक ओमीक्रोन वेरिएंट के आ चुके हैं। इसके अलावा कर्नाटक में 31, गुजरात में 30, केरल में 27, राजस्थान में 22, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, जम्मू कश्मीर में 3, बंगाल में 2, आंध्र प्रदेश में 2, उत्तर प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में एक ओमीक्रोन का केस आया है।

Web Title: Haryana announces night curfew amid omicron cases rise unvaccinated can enter public places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे