हरियाणा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पांच जिलों में सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज बंद, जानें नई गाइडलाइन

By विनीत कुमार | Published: January 2, 2022 08:18 AM2022-01-02T08:18:23+5:302022-01-02T08:20:23+5:30

हरियाणा की सरकार ने पांच जिलों में पाबंदियां और सख्त कर दी हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये पाबंदियां लगाई गई हैं। पाबंदियां गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत जिले में लगाई गई हैं।

Haryana announced fresh restrictions in five districts shuts cinema halls, school colleges | हरियाणा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पांच जिलों में सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज बंद, जानें नई गाइडलाइन

हरियाणा के पांच जिलों में सख्त पाबंदी लागू (फाइल फोटो)

Highlightsगुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत जिले में सख्त पाबंदी।सिनेमा हॉल सहित स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, थियेटर, स्कूल-कॉलेज, जिम आदि बंद रहेंगे।बाजार शाम पांच बजे तक खुलेंगे, सरकारी और निजी ऑफिस 50 प्रतिशत हाजिरी के साथ काम करेंगे।

चंडीगढ़: कोविड-19 और खासकर इसके ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़े खतरे के बीच हरियाणा सरकार ने पांच जिलों में नई पाबंदियों की घोषणा की है। इन जिलों में ये पाबंदियां 2 जनवरी से 12 जनवरी तक लागू रहेंगी। 

हरियाणा सरकार की ओर से किए गए ऐलान के अनुसार यह पाबंदियां गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत जिले में लगाई गई हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार इन जिलों में अगले 10 दिन सिनेमा हॉल सहित स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, थियेटर, स्कूल-कॉलेज, जिम आदि बंद रखे जाएंगे।

साथ ही मॉल और बाजार को भी शाम बजे तक ही खुलने की इजाजत होगी। बार और रेस्तरां में 50 फीसदी लोग ही बैठ सकेंगे। जरूरी सेवाओं को छोड़ दोनों सरकारी और निजी ऑफिस 50 प्रतिशत हाजिरी के साथ काम करेंगे।

बता दें कि राज्य में ऐसे समय में आया है जब राज्य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।  गौरतलब है कि हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस के 552 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,74,340 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से 298 केवल गुरुग्राम से सामने आये हैं। फरीदाबाद में 107, अंबाला में 32 और पंचकूला में 26 नये मरीजों का पता चला। हरियाणा में ओमीक्रोन का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमण के कारण मौत को कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। 

हालांकि शुक्रवार को हरियाणा में ओमीक्रोन के 26 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में यहां ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हो गई है। इसमें से अभी 23 सक्रिय मामले हैं जबकि अन्य बीमारी से ठीक हो गए हैं।राज्य में अब तक कोरोना से कुल 10,064 लोगों की जान जा चुकी है। अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,907 है। वहीं, 7,62,346 लोगों ने संक्रमण को मात दी है।

Web Title: Haryana announced fresh restrictions in five districts shuts cinema halls, school colleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे