हरियाणा: जहरीली शराब से 11 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 31 पहुंची

By भाषा | Published: November 5, 2020 10:24 PM2020-11-05T22:24:49+5:302020-11-05T22:24:49+5:30

Haryana: 11 more people died due to poisonous liquor, death toll reached 31 | हरियाणा: जहरीली शराब से 11 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 31 पहुंची

हरियाणा: जहरीली शराब से 11 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 31 पहुंची

चंडीगढ़, पांच नवंबर हरियाणा के सोनीपत और पानीपत में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पिछले 24 घंटे में कम से कम 11 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद पिछले चार दिन में इस वजह से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक गांव में अवैध शराब निर्माण फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोनीपत में चार क्षेत्रों में बुधवार तक 20 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने जहरीली शराब के उत्पादन में शामिल लोगों पर कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि शराब सेवन के बाद पीड़ितों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसी पानीपत जिले में चार लोगों की मौत कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से हो गई ।

सोनीपत पुलिस ने खारखौदा में एक घर में छापा मारा और अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने वहां से 22 फर्जी होलोग्राम और अवैध शराब की 400 बोतल जब्त की। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

Web Title: Haryana: 11 more people died due to poisonous liquor, death toll reached 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे