हर्षवर्धन ने कोविड-19 से निपटने के भारत के तौर-तरीकों की कहानी बयां करता दस्तोवज जारी किया

By भाषा | Updated: March 30, 2021 21:08 IST2021-03-30T21:08:09+5:302021-03-30T21:08:09+5:30

Harshvardhan released a document telling the story of India's way of dealing with Kovid-19. | हर्षवर्धन ने कोविड-19 से निपटने के भारत के तौर-तरीकों की कहानी बयां करता दस्तोवज जारी किया

हर्षवर्धन ने कोविड-19 से निपटने के भारत के तौर-तरीकों की कहानी बयां करता दस्तोवज जारी किया

नयी दिल्ली, 30 माच्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को एक दस्तावेज जारी किया जो पिछले साल जनवरी से नवंबर तक कोविड-19 से निपटने के भारत के तौर-तरीकों की कहानी बयां करता है।

मंत्री कहा कि दस्तावेज ‘चेजिंग द वायरस: ए पब्लिक हेल्थ रिस्पांस टू द कोविड-19 पैंडेमिक’ इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने की देश की स्वास्थ्य प्रणाली का एक तथ्यात्मक दस्तावेज है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हर्षवर्धन ने उम्मीद जताई कि स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने में इस दस्तावेज की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘यह हम सबके लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। 30 जनवरी को हमारे यहां पहला मामला सामने आया और आज एक साल दो महीने बाद हमारे यहां कोविड-19 के 1.2 करोड़ से अधिक मामले हैं। लेकिन ये वे मामले हैं जिनका हमने पीछा किया। ऐसे और अनेक मामले हो सकते हैं जो हमारे रिकॉर्ड में नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन खुशी की बात यह है कि 1.2 करोड़ मामलों में से 1.13 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं।’’

हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘हम सब जानते हैं कि हमने यह लड़ाई प्रत्येक हितधारक के साथ मिलकर लड़ी है। महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में सभी लोगों द्वारा किए गए प्रयासों का दस्तावेजीकरण करना कठिन होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने 2025 तक टीबी को खत्म करने का एक और लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harshvardhan released a document telling the story of India's way of dealing with Kovid-19.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे