हर्षवर्धन कोविड- 19 टीकाकरण की तैयारियों का जायज़ा लेने तमिलनाडु जाएंगे
By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:09 IST2021-01-07T21:09:16+5:302021-01-07T21:09:16+5:30

हर्षवर्धन कोविड- 19 टीकाकरण की तैयारियों का जायज़ा लेने तमिलनाडु जाएंगे
नयी दिल्ली, सात जनवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तैयारियों का जायज़ा लेने और कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास देखने के लिए शुक्रवार को तमिलनाडु जाएंगे।
एक सरकारी बयान में बताया गया है कि कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी करने के लिए देशभर में शुक्रवार को पूर्वाभ्यास होगा।
बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक, हर्षवर्धन ने कहा कि वह राज्य की यात्रा के दौरान तैयारियों की निजी तौर पर समीक्षा करेंगे और नियत स्थानों पर पूर्वाभ्यास को देखेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री चेन्नई के सरकारी जनरल अस्पताल और चेन्नई के ही सरकारी ओमानदुरार अस्पताल जाएंगे।
बयान के मुताबिक, दोपहर में वह चेन्नई में अपोलो अस्पताल के निजी टीकाकरण केंद्र में जाएंगे। इससे पहले वह पेरीअमेत में जनरल मेडिकल स्टोर डिपो (जीएमएसडी) भी जाएंगे। यह देश में चार टीका भंडारण केंद्रों में से एक है। अन्य तीन मुंबई, कोलकाता और करनाल में हैं।
वह चेंगलपत्तू में टीकाकरण केंद्र का भी दौरा करेंगे।
बयान के मुताबिक, वह चेंगलपत्तू में स्थित हिंदुस्तान बायो-टेक लिमिटिड के परिसर भी जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।