हरीश रावत को पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ के दौरान तेजाब हमले की आशंका

By भाषा | Updated: September 4, 2021 20:12 IST2021-09-04T20:12:55+5:302021-09-04T20:12:55+5:30

Harish Rawat fears acid attack during party's 'Parivartan Yatra' | हरीश रावत को पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ के दौरान तेजाब हमले की आशंका

हरीश रावत को पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ के दौरान तेजाब हमले की आशंका

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आशंका जताई है कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित पार्टी के प्रचार अभियान को बाधित करने की साजिश के तहत कांग्रेस की ‘परिवर्तन यात्रा’ के दौरान तेजाब हमला किया जा सकता है। खटीमा से पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाए जाने से एक दिन पहले रावत ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि उन्हें दो सूत्रों से एक ‘‘चिंताजनक सूचना’’ मिली है। रावत ने कहा, ‘‘राजनीतिक या वैचारिक प्रतिद्वंद्विता ठीक है, प्रदर्शन के मामले में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा ठीक है। लेकिन यदि आप किसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को निशाना बनाते हो या कुछ छात्रों को स्याही में मिला तेजाब फेंकने के लिए भड़काते हो तो यह उत्तराखंड की राजनीति पर एक कलंक होगा।’’ उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘यदि ऐसा होता है तो आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि इसके पीछे कौन सी पार्टी है।’’ उत्तराखंड में पार्टी की प्रचार समिति के प्रमुख रावत ने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा कि इस तरह के हमले में किन नेताओं को निशाना बनाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harish Rawat fears acid attack during party's 'Parivartan Yatra'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे