हरीश रावत ने कांग्रेस से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को कहा

By भाषा | Updated: January 11, 2021 20:44 IST2021-01-11T20:44:13+5:302021-01-11T20:44:13+5:30

Harish Rawat asked Congress to declare Chief Ministerial candidate in Uttarakhand | हरीश रावत ने कांग्रेस से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को कहा

हरीश रावत ने कांग्रेस से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को कहा

देहरादून, 11 जनवरी कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को कांग्रेस नेतृत्व को उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने की सलाह दी ।

रावत ने कहा कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में साफ और स्पष्ट घोषणा से अनावश्यक अटकलें और पार्टी के अंदर गुटबाजी रूक जाएगी जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है ।

उत्तराखंड के लिए पार्टी के नवनियुक्त प्रभारी देवेंद्र यादव को संबोधित अपने ट्वीट में रावत ने कहा, 'पार्टी को बिना लाग-लपेट के 2022 के चुनावी रण का सेनापति घोषित कर देना चाहिये । पार्टी को यह भी स्प्ष्ट कर देना चाहिए कि पार्टी की विजय की स्थिति में वही व्यक्ति प्रदेश का मुख्यमंत्री भी होगा ।'

उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड, वैचारिक रूप से परिपक्व राज्य है। लोग जानते हैं कि राज्य के विकास में मुख्यमंत्री की क्षमता व नीतियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। हम चुनाव में यदि अस्पष्ट स्थिति के साथ जायेंगे तो यह पार्टी के हित में नहीं होगा ।'

रावत ने यह भी कहा कि उन्हें लेकर पार्टी में कोई असमंजस नहीं होना चाहिये और पार्टी जिसे भी सेनापति घोषित कर देगी, वह उसके पीछे खड़े रहेंगे । उन्होंने कहा,' कांग्रेस को विशालतम अनुभवी व अतिऊर्जावान लोगों की सेवाएं उपलब्ध हैं । उनमें से एक नाम की घोषणा करिये व हमें आगे ले चलिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harish Rawat asked Congress to declare Chief Ministerial candidate in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे