हरिहरन ने कोविड-19 रोधी टीका लगवायाा
By भाषा | Updated: March 17, 2021 22:59 IST2021-03-17T22:59:32+5:302021-03-17T22:59:32+5:30

हरिहरन ने कोविड-19 रोधी टीका लगवायाा
मुंबई, 17 मार्च लोकप्रिय गायक हरिहरन ने बुधवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है।
उन्होंने एक टीकाकरण केन्द्र में टीका लगवाने की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए सरकार और स्वास्थ्यकर्मियों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
हरिहरन (65) ने लिखा, ''अंतत: कोविड-19 रोधी पहली खुराक ली और अच्छा महसूस कर रहा हूं। महामारी के खिलाफ जंग में हमारे मोर्चे को मजबूती देने वाले डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद।''
दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जा चुके गायक ने लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।