हरिद्वार: जिला जेल के 70 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कई रिपोर्ट अभी भी आनी बाकी, आइसोलेशन की प्रक्रिया शुरू

By आजाद खान | Published: August 4, 2022 12:34 PM2022-08-04T12:34:05+5:302022-08-04T13:13:12+5:30

बताया जा रहा है कि जिला जेल में हेपेटाइटिस जांच का एक शिविर लगा था जिसमें कैदियों की कोरोना जांच भी हुई थी। इस जांच में 937 कैदियों के के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे।

Haridwar 70 prisoners district jail found corona positive many reports are still to come isolation process started | हरिद्वार: जिला जेल के 70 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कई रिपोर्ट अभी भी आनी बाकी, आइसोलेशन की प्रक्रिया शुरू

हरिद्वार: जिला जेल के 70 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कई रिपोर्ट अभी भी आनी बाकी, आइसोलेशन की प्रक्रिया शुरू

Highlightsहरिद्वार जिले के एक जेल में 70 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अभी भी 300 कैदियों की रिपोर्ट आनी बाकी है जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। इसे देखते हुए जेल अधिकारियों ने आइसोलेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक जेल में 70 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि यह संख्या आगे और भी बढ़ सकती है क्योंकि कुछ कैदियों के रिपोर्ट अभी भी आनी बाकी है। 

दरअसल, यह खुलासा तब हुआ है जब जेल में हेपेटाइटिस (Hepatitis) और अन्य जांच के लिए शिविर लगाए गए थे। इस शिविर में कोरोना की जांच भी की गई थी। इस जांच के बाद कैदियों की संक्रमित होने की खबर सामने आई है। 

ऐसे में अब कैदियों के आइसोलेशन को लेकर भी विचार किया जा रहा है और जेल अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि उन्हें एहतियात कुछ दिनों तक आइसोलेट भी किया जाएगा। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस जांच शिविर लगाया गया था जिसमें कैदियों की कोरोना जांच भी कराई गई थी। ऐसे में करीब 937 कैदियों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे जिसमें से जांच के बाद 70 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

फिलहाल केवल 500 कैदियों की ही रिपोर्ट अभी सामने आई है और अभी भी करीब 300 रिपोर्ट के आने का इन्तेजार किया जा रहा है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि कैदियों के संक्रमित होने की संख्या और भी बढ़ सकती है। 

जेल अधिकारियों ने उठाया जरूरी कदम

जानकारी के अनुसार, जिन कैदियों की कोरोना चांज की गई है उन में कोरोना के कोई भी लक्षण पाए नहीं गए थे। वहीं जेल में इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद कारगर में हंगामा मच गया है। 

ऐसे में जेल अधिकारियों द्वारा जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया गया है। इसके तहत और जांच के लिए सैंपलिंग को बढ़ाने का भी आदेश दे दिया गया है। 

आइसोलेशन की प्रक्रिया हुई शुरू

इस पर बोलते हुए जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि यह जो कोरोना की जांच की गई थी वह बिना अनुमति हुई थी। उन्होंने कहा कि जांच करने वाले अधिकारियों को जेल अधिकारी को कोरोना टेस्ट करने से पहले बता देना चाहिए था, इस तरीके से बिना बताए जांच करने पर उन्होंने एतराज जताया है। 

आइसोलेशन प्रक्रिया पर बोलते हुए आर्य ने कहा है कि कैदियों की आइसोलेशन पीरियड खत्म हो चुकी है। ऐसे में एतिहात के तौर पर दो दिन तक आइसोलेशन किया जाएगा। 

Web Title: Haridwar 70 prisoners district jail found corona positive many reports are still to come isolation process started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे